/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/09/saba-hrithik-18.jpg)
सबा आजाद संग लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकले ऋतिक रोशन( Photo Credit : फोटो- @sabazad Instagram)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों फ्रांस में अपनी लेडीलव सबा आजाद (Saba Azad) के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर सबा आजाद ने अपने वेकेशन की तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों फ्रांस में रोमांटिक क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं. ऋतिक फ्रांस में सबा को लॉन्ग ड्राइव पर भी ले गए जिसका एक वीडियो सबा आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में ऋतिक हसीन रोड़ पर कार चलाते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ranu Mondal ने किया ऐसा डांस कि फैंस कर रहे तारीफ, देखें Viral Video
सबा के रोड़ ट्रिप के वीडियो में ऋतिक रोशन को दिख तो नहीं रहे लेकिन कार की स्टेयरिंग पर ऋतिक के हाथ जरूर नजर आ रहे हैं. वीडियो में सबा रोड और गाड़ी का नजारा दिखा रही हैं. फिर सबा कैमरा घुमाती हैं और एक शख्स का हाथ नजर आता है. गाड़ी चलाते हुए शख्स अपनी टोपी उतारता है और हेलो करता है. हाथ देखकर साफ पता चल रहा है कि ये ऋतिक रोशन ही हैं. वहीं इस वीडियो से पहले सबा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह कहीं खोई हुई नजर आ रही थीं. सबा के सामने कॉफी का कप था. तस्वीर के साथ सबा ने कैप्शन में लिखा था, 'ये सेल्फी नहीं है. मेरी कॉफी भी नहीं है.' सबा ने अपने पोस्ट के साथ ऋतिक रोशन को टैग करते हुए इसका क्रेडिट दिया है.
बता दें कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद अब अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. सबा का ऋतिक के परिवार वालों संग भी अच्छा रिश्ता है. ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले समय में सैफ अली खान के साथ तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे. फिल्म 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.