मिथिलेश चतुर्वेदी को याद करते हुए ऋतिक रोशन हुए भावुक, सोशल मीडिया पर छलका एक्टर का दर्द

मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) के निधन से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को लगा झटका सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी श्रद्धांजलि.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Hrithik Roshan

Hrithik Roshan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड से इन दिनों काफी ज्यादा बुरी खबर आ रही है. दरअसल, इस साल कई दिग्गज स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कहा है. बिते दिन एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हो गया है. इस खबर के आने के बाद इंडस्ट्री में कोहराम मच गया है. एक्टर के फैंस और परिवार वाले इस खबर से काफी ज्यादा परेशान हैं. वहीं लोग सोशल मीडिया के जरिए एक्टर के लिए शोक जता रहे हैं. एक्टर ने 4 अगस्त को मुंबई में आखिरी सांस ली थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल की बीमारी के चलते मिथिलेश (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हुआ है. वहीं एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मिथिलेश चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि दी है.

Advertisment

यह भी जानिए -  करीना कपूर ने भाई रणबीर कपूर की फ्लॉप फिल्म ‘शमशेरा’ पर दिया रिएक्शन

बता दें, ऋतिक रोशन ने मिथिलेश चतुर्वेदी को याद करते हुए ट्वीट किया है, जो लगातार सोशल मीडिया पर छाया है. ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए लिखा- एक दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी सर के परिवार के प्रति संवेदनाएं. जिनके साथ मुझ कई बार काम करने का मौका मिला. आप बहुत याद आएंगे. आरआईपी. उनके इस नोट पर हर कोई अपना रिएक्शन साझा करते हुए नजर आ रहा है.

मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) के साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) काम कर चुके हैं. यही वजह है कि आज वो उनके जाने से काफी ज्यादा दुखी है. एक्टर उनके साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते थे. भले ही मिथिलेश इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं लेकिन उनके काम को और उन्हें लोग कभी नहीं भूला पाएंगे. 

Mithilesh Chaturvedi Bollywood News in Hindi mithilesh chaturvedi death Mithilesh Chaturvedi passes away bollywood gossip Koi Mil Gaya bollywood today news Hrithik Roshan bollywood bollywood lates hrithik roshan tribute Bollywood News hrithik roshan tweet
      
Advertisment