Ritesh Deshmukh Birthday: नेता का बेटा कैसे बना अभिनेता? जानें रितेश के बारे में कुछ खास बातें 

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना जनमदिन मना रहे हैं. बता दें कि, एक्टर आज 44 साल के पूरे हो गए है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
merged image 1  1

Ritesh Deshmukh Birthday( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना जनमदिन मना रहे हैं. बता दें कि, एक्टर आज 44 साल के पूरे हो गए है. रितेश का जन्म 17 दिसंबर को महाराष्ट्र के एक जिले लातूर में हुआ था. रितेश देशमुख के बॉलीवुड करियर के बारे में तो सब जानते हैं. लेकिन क्या कोई यह जानता है कि, एक्टर के पिताजी राजनीती से जुड़े हुए थे. रितेश के पिता का नाम विलासराव दगड़ोजीराव देशमुख था और वह महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं. गौरतलब की बात यह है कि, एक राजनेता के बेटे होकर भी रितेश ने एक अभिनेता बनने का चुना. साथ ही अपने पिता का नाम रोशन किया. आज हम उन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

दोनों भाई भी राजनीती में हैं 
एक्टर के दो भाई हैं जिनका नाम अमित देशमुख और धीरज देशमुख है. बता दें कि एक्टेर के दोनों भाई भी राजनीती मे ही हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

एक्टर से पहले थे आर्किटेक्ट
रितेश देशमुख ने अपनी पढाई जी डी सोमानी मेमोरियल स्कूल से की और कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई से वास्तुकला की डिग्री हासिल की. उन्होंने एक साल तक एक विदेशी वास्तु फर्म के साथ ट्रेनिंग भी की. भारत लौटने के बाद से उन्होंने डिजाइन करना जारी रखा. 

रितेश का करियर 
रितेश के करियर की बात करें तो, एक्टर ने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से साल 2003 में एक्टिंग में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म में उनके साथ जेनेलिया भी लीड रोल मे थीं. इसके बाद एक्टर ने कई सारी फिल्मों में अपने एक्टिंग टैलेंट से सभी का दिल जीत लिया. रितेश की सबसे पॉपुलर फिल्मों में हाउसफुल, एक विलेन, मरजावां, हाउसफुल 4, मस्ती , तेरे नाल लव हो गया, हे बेबी, डबल धमाल और मालामाल वीकली जैसी कई सारी फिल्में शामिल हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

यह भी पढ़ें - Avatar 2: 'अवतार 2' ने पहले दिन की इतनी कमाई, फैंस हुए इंप्रेस 

ऐसी थी एक्टर की लव स्टोरी 
रितेश की पर्सनल लाईफ के बारे में बात करें तो, रितेश और जेनेलिया बिल्कुल अलग पारिवारिक बैकग्राउंड से आते हैं. रितेश देशमुख का परिवार भारतीय राजनीति के प्रमुख नामों में से एक है. उनके दिवंगत पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे. वहीं जेनेलिया डिसूजा का परिवार खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करता था. सिर्फ फैमिली बैकग्राउंड ही नहीं, रितेश और जेनेलिया के धार्मिक विचार भी बिल्कुल अलग थे. रितेश हिंदू हैं और जेनेलिया क्रिस्चन. लेकिन उन दोनों का प्यार इन सब के आगे भारी पड़ गया. बता दें कि, दोनों एक्ट्रस की शादी 3 फरवरी 2012 में हुई थी. रितेश और जेनेलिया ने हिंदू और क्रिस्चन दोनों धर्मों के अनुसार शादी की थी. इन दोनों लव बर्ड्स के दो बेटे भी हैं. जिनका नाम रियान और राहिल हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

Source : Divya Juyal

ritesh birthday Instagram ritesh ritesh genelia riteish ritesh birthday post news nation entertainment news Bollywood News
      
Advertisment