Karisma Kapoor : करिश्मा कपूर के इस नए लुक ने खींचा फैंस का ध्यान, फीफा देखने पहुंची अदाकारा

फीफा का बुखार बॉलीवुड समेत हर किसी पर चढ़ा हुआ है. हर कोई इसे देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हो रहा है. यही वजह है कि फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए बी-टाउन के कई सितारे कतर तक पहुंच गए हैं, जिनमें से एक करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी हैं.

फीफा का बुखार बॉलीवुड समेत हर किसी पर चढ़ा हुआ है. हर कोई इसे देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हो रहा है. यही वजह है कि फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए बी-टाउन के कई सितारे कतर तक पहुंच गए हैं, जिनमें से एक करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
490 9 690 79

Karisma Kapoor( Photo Credit : Social Media)

फीफा का बुखार बॉलीवुड समेत हर किसी पर चढ़ा हुआ है. हर कोई इसे देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हो रहा है. यही वजह है कि फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए बी-टाउन के कई सितारे कतर तक पहुंच गए हैं, जिनमें से एक करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी हैं, जो फाइनल से पहले कतर में कुछ क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रही हैं. आज 'राजा हिंदुस्तानी' फेम एक्ट्रेस ने अपने डे आउट की तस्वीरें साझा की हैं. ग्रे स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्रैक्स पहने मैच शेड्स और सनग्लासेस के साथ एक्ट्रेस तस्वीर में कम्फर्ट स्टाइल गोल्स दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन भी दिया और लिखा- 'पॉजिटिव वाइब्स और नीले आसमान के अलावा कुछ नहीं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें :  Avatar 2: फिल्म कर रही है रिकॉर्डतोड़ कमाई, जानें दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आपको बता दें कि करिश्मा कपूर की पोस्ट को बहुत प्यार मिल रहा है. हर कोई अदाकारा की तारीफ कर रहा है. एक नेटिजन ने लिखा, 'उनके एक फैन ने टिप्पणी की और लिखा, ' आपकी आसान ड्रेसिंग से प्यार है, हमेशा एक बेस्ट ड्रेसर,' जबकि एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, 'हमेशा की तरह युवा.' वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए. ये पहली दफा नहीं है जब अदाकारा ने अपनी ऐसी कूल तस्वीर साझा की है.  उन्हें अक्सर ऐसे अंदाज में देखा जाता है, जो फैंस को लुभाने में हर बार कामयाब रहता है. एक्ट्रेस का फैशन सेंश लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. 

अगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो करिश्मा को आखिरी बार 2020 में आई वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में देखा गया था. यह उनकी पहली वेब सीरीज थी,  जिसमें उनके साथ संजय सूरी, श्रुति सेठ, संध्या मृदुल और शिल्पा शुक्ला ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. इस सीरीज में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी. 

fifa-world-cup Entertainment News in Hindi Entertainment News national Entertainment news Karisma Kapoor Entertainment News gossip latest entertainment news
Advertisment