हिंदी टेलीविजन प्रेजेंटर और एक्ट्रेस मंजू सिंह जी का हुआ निधन

हिंदी सिनेमा से एक दिल टूटने वाली खबर  सामने आ रही है, हिंदी टेलीविजन प्रेजेंटर और एक्ट्रेस मंजू सिंह (Manju singh) जी का निधन हो गया है. अब वो इस दुनियां में नहीं रही. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी दुखी हो गए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
manju

Manju singh( Photo Credit : Social Media)

हिंदी सिनेमा से एक दिल टूटने वाली खबर  सामने आ रही है,  हिंदी टेलीविजन प्रेजेंटर और एक्ट्रेस मंजू सिंह (Manju singh)जी का निधन हो गया है. अब वो इस दुनियां में नहीं रही. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी दुखी हो गए हैं. इस खबर की जानकारी गायक और लेखक स्वानंद किरकिरे ने दी. उन्होंने मंजू सिंह (Manju singh) जी के लिए एक भावुक पोस्ट लिखते हुए इस बात की जानकारी दी.  इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर शोक माहौल है. उनके फैंस का दिल टूट गया है. यह पोस्ट उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर किया है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  आलिया भट्ट के शादी की साड़ी को लोगों ने करार दिया कंगना रनौत की साड़ी का कॉपी

आपको बता दें, स्वानंद ने अपने पोस्ट में लिखा, मंजू सिंह जी नहीं रही ! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लाई थी दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने ! उन्होंने डीडी के लिए कई नायब शोज़ एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे।  हृषिकेश मुखर्जी की फ़िल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है…अलविदा ! उनके इस पोस्ट पर एक्ट्रेस (Manju singh)के फैंस ने भी अपना- अपना शोक व्यक्त किया. 

actress manju singh Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi manju singh death Bollywood Hindi News golmaal actress manju singh Swanand Kirkire actress manju singh passed away Manju singh
      
Advertisment