/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/29/hinakhantimes-87.jpg)
हिना खान ने जीता टाइम्स पावर वुमन अवार्ड( Photo Credit : फोटो- @realhinakhan Instagram)
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने टाइम्स पावर वुमन अवार्ड ( Times Women Of The Year 2020) अपने नाम किया है. इस बात की जानकारी हिना ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. हिना खान ने इस साल 2021 का पहला अवॉर्ड मिलने पर खुशी भी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. हिना ने फैंस के साथ खुशी शेयर करते हुए लिखा, 'थैंक यू टाइमऑफइंडिया, सभी महिलाएं अपनी अंदर की शक्ति को जिंदा रखें और अपने मन की तरंगों पर सवारी करें, यही मैं करती हूं और आप सभी पावरफुल महिला बनें.'
यह भी देखें: एमी जैक्सन अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती
इसके अलावा बिग बॉस 13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को टाइम्स मैन ऑफ द इयर 2020 का अवॉर्ड ( Times Men of The Year 2020) मिला है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने इंस्टाग्राम पर ट्रोफी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और इसके लिए आभार भी जताया.
यह भी पढ़ें: 'छोटी सरदारनी' में सरबजीत, मेहर की बेटी का किरदार निभाएंगी केविना टाक
बता दें कि हिना खान ने फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान ने वेब शो और बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) साल 2019 में कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा भी रही थीं.
Source : News Nation Bureau