टी.वी. इंड्रस्टी की फेम हीना खान ने कम समय में काफी ज्यादा शोहरत हासिल करली हैं. साथ ही आपको बतादें बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ -साथ टीवी एक्ट्रेस ने भी अपने लुक, स्टाइल और फैशन के जरिए सबका पूरा ध्यान अपनी ओर खीच रखतीं हैं. इसी के साथ आपको बतादें एक्ट्रेस मलाइका भी अपने फैशन को लेकर बहुत ज्यादा फेमस है. हाल ही में मलाइका ने बिग बॉस ओटीटी में सिल्वर साड़ी में बिजली गिराई थी . और उनका ग्लैमरस लुक देख लोंगो के होश उड़ गये थे. वहीं दूसरी तरफ टीवी की फेम हीना खान के लुक को देख फैंस के होश उड़े थे. हीना के ड्रेसिंग स्टाइल को फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन हीना खान बिग बॉस के हाल ही के वीकेंड के वॉर में वो मलाइका अरोड़ा को कॉपी करते हुए दिखाई दी थीं. हिना ने सेम मलाइका को कॉपी कर रखा था .उसके साथ ही साड़ी को मलाइका के अंदाज में कैरी कर रखा था.
यह भी पढ़ें: मलाइका संग रिश्ते पर आखिर अरबाज ने तोड़ी चुप्पी
हिना खान के इस साड़ी लुक को देख हर किसी ने उनका कंपेयर मलाइका अरोड़ा के साथ करना शुरू कर दिया था. दरअसल मिस कमोलिका हिना ने बिग बॉस ओटीटी में जाने से पहले ही अपनी कुछ तस्वीर शेयर की थी. जिन्हें देखने के बाद लोंग उनका कंपेयर मलाइका से करने में जुट गए. वैसे हीना की तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर तहलका भी मचा दिया . शेयर करते ही लाइक्स और कमेंट की बौछार होना शुरू हो गई थीं . इस बात में जरा सा भी शक नहीं है कि फैन्स को हीना का बोल्ड अंदाज काफी पसंद आया था . लेकिन कुछ यूजर्स ने उनपर मलाइका की कॉपी करने का आरोप लगाया था. इन तस्वीरों में हिना खान ने व्हाइट साड़ी पहनी रखी हैं. साड़ी में हिना का परफेक्ट फीगर साफ दिख रहा है. साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज पहना रखा है. बता चलें कि हिना की इस साड़ी को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है.
- HIGHLIGHTS
- टी.वी. इंड्रस्टी की फेम हीना खान ने कम समय में काफी ज्यादा शोहरत हासिल करली हैं
- मलाइका भी अपने फैशन को लेकर बहुत ज्यादा फेमस है
- हीना खान बिग बॉस में मलाइका अरोड़ा को कॉपी करते हुए दिखाई दी थीं
Source : News Nation Bureau