Advertisment

जानें आखिर क्या वजह थी, मलाइका और अरबाज के रिश्तें टूटने की

जानें आखिर क्या वजह थी, मलाइका और अरबाज के रिश्तें टूटने की

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
ARBAAJ KHAN

MALAIKA ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस जिन्होंने अपने पर्सनालिटी और अपनी खूबसूरती के चलते अपनी उम्र को भी मात दे दी है. और अपनी खूबसूरती पर्सनालिटी की वजह से आए दिन सुर्खियों में भी बनी रहती हैं. वो और कोई नहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा है. साथ मलाइका अपने निजी बातों को लेकर भी खूब चर्चा बटोरतीं है. वैसे  मलाइका अरोड़ा  (  Malaika Arora) की बात करें तो वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में  बनी रहतीं हैं. पिछले कुछ सालों से मलाइका अपने रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)और मलाइका का नाम काफी टाइम से एक दूसरे के साथ जुड़ा है. अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते से पहलें वो अरबाज खान (Arbaaz Khan) की पत्नी थीं.

यह भी पढ़े:मिनिषा लांबा ने बॉयफ्रेंडआकाश को लिखा प्यारा सा नोट

 आपको बतादें  मलाइका और अरबाज की शादी  19 साल तक चली थी. इतने लंबे समय साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और  2017 में आपसी सहमति के साथ दोनों ने तलाक ले लिया. अब इनकी राहें हमेशा के लिए अलग हो चुकीं हैं.  लेकिन कुछ समय पहले अरबाज खान और मलाइका अपनी बॉन्डिंग को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते थे. अरबाज और मलाइका साथ हुआ करते थे तब अरबाज ने एक बार मलाइका के साथ अपनी ज़िंदगी पर कई सारी बातें शेयर की थीं. अरबाज ने कहा था,  मलाइका के साथ मेरी  शादी पांच साल के रिलेशनशिप के बाद हुई थी. मैं बता दूं कि चाहे पति या ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर मैंने कभी मलाइका पर नज़र रखने की कोशिश नहीं की नाही यह सब करना उचित था . मैं हमेशा पार्टनर को फ्रीडम देने में यकीन करता हूं, मुझे अच्छे से पता है कि किसी भी व्यक्ति को वो काम करने से रोकना नहीं चाहिए जो वो करना चाहता है. आप पार्टनर को कुछ करने से रोको और फिर वो आपको कुछ करने से रोके तो इससे अच्छे रिश्ते बिगड़ने लगते हैं. इसके साथ अरबाज ने साझा किया मलाइका और मैनें कभी एक-दूसरे के साथ सीमाएं नहीं लांघी हैं.  मेरी पसंद-नापसंद को  मलाइका बखूबी से जानती और समझती हैं."वैसे, भले ही अरबाज और मलाइका की शादी कुछ कारणों से ना चल  सकी हो लेकिन ऐसा भी बिल्कुल भी नहीं है. कि ये एक-दूसरे से नफरत करते हैं.अरबाज ने यह भी साझा किया था कि, कई चीजें वैसी नहीं हो पाती हैं जैसा कि सोचा जाता है. लेकिन इसका मतलब नहीं कि आप किसी से नफरत करने लगो, हमने इतने साल साथ गुजारे हैं तोरिश्ता टूटने में किसी एक पर दोष देना यह सही नहीं है. 

  • HIGHLIGHTS
  •  मलाइका और अरबाज की शादी  19 साल तक चली थी
  •  2017 में आपसी सहमति के साथ दोनों ने तलाक ले लिया
  • मलाइका अपने निजी बातों को लेकर भी खूब चर्चा बटोरतीं है

Source : News Nation Bureau

Malaika Arora film Divorce ARBAJ KHAN
Advertisment
Advertisment
Advertisment