Advertisment

'अम्मा' को याद कर भावुक हुईं Hema Malini, लिखा इमोशनल पोस्ट

हेमा मालिनी (Hema Malini) अपनी मां को प्यार से अम्मा बुलाती थीं. यादों के पिटारे से निकलीं इन तस्वीरों में हेमा मालिनी (Hema Malini) और उनकी मां के कुछ अनमोल पल नजर आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
hema malini mother

'अम्मा' को याद कर भावुक हुईं Hema Malini, लिखा इमोशनल पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @dreamgirlhemamalini Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) भले ही अब नानी बन चुकी हैं लेकिन आज भी वो अपनी मां को याद कर भावुक हो जाती हैं. हेमा मालिनी (Hema Malini) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जो पल भर में ही वायरल होने लगी हैं. इन तस्वीरों में ऐशा देओल के बचपन से लेकर धर्मेंद्र की उनके सास के साथ तक की तस्वीरें है जिन्हें देखकर फैंस बहुत खुश हैं. तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि कैसे हेमा मालिनी (Hema Malini) के परिवार के लिए बेहद खास थीं उनकी मां.

यह भी पढ़ें: 'शांतिप्रिया' से 'रोमी देव' तक, Deepika Padukone कैसे बनीं बॉलीवुड की 'मस्तानी'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी प्यारी मां को याद कर रही हूं. मेरी शीट एंकर जो अभी भी ऊपर से मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं. वो हमारे परिवार की ताकत थीं. वो सच और शक्ति का पावर हाउस थीं, जिनको इंडस्ट्री में सब बेहद प्यार करते थे. उनकी रिस्पेक्ट करते थे. अम्मा हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं और आपको बहुत याद करते हैं.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

हेमा मालिनी (Hema Malini) अपनी मां को प्यार से अम्मा बुलाती थीं. यादों के पिटारे से निकलीं इन तस्वीरों में हेमा मालिनी (Hema Malini) और उनकी मां के कुछ अनमोल पल नजर आ रहे हैं. अपने एक दूसरे पोस्ट में हेमा मालिनी (Hema Malini) ने लिखा कि मेरी मां मेरे जीवन के हर मोड़ पर मेरे साथ रहीं और मेरे साथ हमेशा किसी चट्टान की तरह खड़ी रहीं. एक एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर के तौर पर मेरे करियर को मां ने बहुत सपोर्ट किया. किसी भी मुसीबत से मुझे बचाया. सेट पर भी सभी उन्हें मम्मी कहकर बुलाते थे. उन्होंने जो इज्जत कमायी, वो लाजवाब है. इसके साथ ही उन्होंने सख्ती के साथ परिवार चलाया और बच्चों के लिए सबसे प्यारी नानी बनीं.

Source : News Nation Bureau

Hema malini movies Unseen photos Hema Malini mother Hema Malini Hema Malini photos
Advertisment
Advertisment
Advertisment