हेमा मालिनी ने मुंबई के हालात पर जताया अफसोस, कहा- मुंबई क्या था और क्या हो गया...

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने किया बारिश के समय मुंबई की हालत पर बात.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Capture e

Hema Malini( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) एक ऐसी अदाकारा हैं, जो बॉलीवुड के साथ - साथ राजनीति में भी अपना परचंम लहाराने में कामयाब रही, दर्शकों ने उन्हें असल जिंदगी के साथ- साथ राजनीति में भी खूब प्यार दिया है. उनकी लाइफ किसी ना किसी कारणवश हमेशा खबरों का हिस्सा बनी रही है. एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई को लेकर काफी कुछ शेयर किया है. उन्होंने  मुंबई के ट्रैफिक से लेकर गड्ढों से भरी और सड़कों पर लगने वाले जाम तक पर बात की है. उन्होंने इस सिचुएशन पर दुख जताया है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, एक की मौत

आपको बता दें हेमा मालिनी (Hema Malini) से जब एक मीडिया संस्थान के द्वारा लिए गए इंटरव्यू में पूछा गया कि बारिश के समय मुंबई की क्या हालत रहती है ? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं इमेजिन नहीं कर सकती कि गड्ढों से भरी इन सड़कों पर एक गर्भवती महिला कैसे यात्रा कर रही होगी. मैं मुंबई वासियों के लिए चिंतित हूं. पुलिस का काम है कि वे सड़कों पर जाम लगने से रोकें. आज मुझे इसका सीधा अनुभव हुआ है.' उन्होंने ये भी बताया कि, हाल में उन्हें मीरा रोड से जुहू जाने में 2 घंटे लग गए थे, जिसकी वजह से वह परेशान हो गई थीं'. 


इसके साथ ही वो  (Hema Malini)ये कहती नजर आईं की 'मैं वास्तव में बाहर जाने से डरती हूं, क्योंकि सड़कों पर बहुत ट्रैफिक और भीड़भाड़ है. दिल्ली और मथुरा में भी काफी ट्रैफिक था, लेकिन अब वहां चीजें व्यवस्थित हो गई हैं. हमने शूटिंग के लिए इन सड़कों पर बहुत ट्रेवल किया है, लेकिन अब यह बहुत मुश्किल है. 

Hema Malini Film Entertainment News Viral national Entertainment News in Hindi Entertainment News Latest Entertainment News in Hindi Entertainment News Entertainment News Today mumbai traffic Hema Malini Interview mumbai Hema Malini Hema Malini photos
      
Advertisment