New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/harshaali-malhotra1-39.jpg)
हर्षाली मल्होत्रा वीडियो( Photo Credit : फोटो- @harshaalimalhotra_03 Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हर्षाली मल्होत्रा वीडियो( Photo Credit : फोटो- @harshaalimalhotra_03 Instagram)
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में 'मुन्नी' (Munni) का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. आए दिन हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. हाल ही में हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हर्षाली 90 के दशक के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के मशहूर गाने 'गोरे गोरे मुखड़े पर काला काला चश्मा' पर धमाकेदार डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के वीडिय को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Pavitra Rishta 2: 'मानव' का किरदार निभा रहे शाहीर शेख ने ट्रोलर्स को दिया ये जवाब
सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के मासूम से किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सोशल मीडिया पर भी हर्षाली को बहुत प्यार मिलता है. वीडियो में हर्षाली मल्होत्रा फिल्म 'सुहाग' के सुपरहिट सॉन्ग पर ब्लैक कलर का टॉप और ब्लैक कलर की ही शॉर्ट्स पहनकर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही हर्षाली के मासूम से चेहरे पर काला चश्मा उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए हर्षाली की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुन्नी तो बहुत बड़ी हो गई है और अच्छा डांस भी करती है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैम आप अब फिल्मों में जल्द ही नजर आओ.'
इंस्टाग्राम पर हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. बता दें कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) के बाद हर्षाली कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन आज भी उन्हें लोग मुन्नी के किरदार के लिए पहचानते हैं. मुंबई में 3 जून 2008 को जन्मीं हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने पहली ही फिल्म से अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया था. हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके प्यारी और खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज से भरा पड़ा है. हर्षाली कई फेमस टीवी सीरियल्स कुबूल है, लौट आओ तृषा में भी नजर आईं थीं.
HIGHLIGHTS