New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/05/harnaaz-sandhu-look-61.jpg)
Harnaaz Kaur Sandhu ने ग्लैमरस Photos से ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब( Photo Credit : फोटो- @harnaazsandhu_03 Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Harnaaz Kaur Sandhu ने ग्लैमरस Photos से ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब( Photo Credit : फोटो- @harnaazsandhu_03 Instagram)
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) इन दिनों ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं. बीते दिनों हरनाज को उनके बढ़े वजन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. जिसके बाद हरनाज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो Celiac नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी में ग्लूटेन से एलर्जी हो जाती है. वहीं अब हरनाज ने नया लुक लिया है जिसमें वो हर दिन ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. जो ट्रोलर्स उन्हें बढ़े वजन को लेकर ट्रोल कर रहे थे आज वही चुप हैं.
यह भी पढ़ें: Anek Trailer: आयुष्मान खुराना बने अंडरकवर कॉप, फिल्म 'अनेक' का दमदार ट्रेलर रिलीज
हरनाज लेटेस्ट तस्वीरों में स्लिम लुक में नजर आ रही हैं. मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने के बाद से हरनाज कौर संधू लगातार सुर्खियों में हैं. हरनाज ने तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह रेड कलर की ड्रैस में नजर आ रही हैं. हरनाज ने अपने ग्लैमरस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, काजल, मस्कारा, ब्लशर और हाईलाइटर के साथ पूरा किया. हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है. इंस्टाग्राम पर हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) को 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.