Parineeti Chopra : परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर हुआ खुलासा, हार्डी संधू ने किया कंफर्म !

बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में हैं. इन दिनों हर किसी के जुबां पर एक्ट्रेस के शादी की खबर है. फैंस उनकी शादी (Parineeti Chopra Wedding) की घोषणा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Parineeti Chopra

Parineeti Chopra ( Photo Credit : Social Media)

Hardy Sandhu On Parineeti Chopra : बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में हैं. इन दिनों हर किसी के जुबां पर एक्ट्रेस के शादी की खबर है. फैंस उनकी शादी (Parineeti Chopra Wedding) की घोषणा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के दोस्त ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा कि वो शादी कर रही हैं. हार्डी संधू ने कहा कि वो दिल से खुश हैं क्योंकि परिणीति सेटल हो रही हैं. 'मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार यह हो रहा है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'  जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि हार्डी और परिणीति ने 2022 की स्पाई-थ्रिलर कोड नेम: तिरंगा में एक साथ काम किया था. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़ें : Bholaa Box Office Collection : फिल्म को मिला ठीक-ठाक रिस्पॉन्स, पहले दिन की इतनी कमाई

हार्डी लेटेस्ट इंटरव्यू -

आपको बता दें कि हार्डी (Hardy Sandhu) ने ये भी खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने 'शादी' पर चर्चा की थी. 'जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में चर्चा करते थे, और वह कहती थी कि 'मैं तभी शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है.' हार्डी ने यह भी कंफर्म किया कि उन्होंने परिणीति से बात की है, 'हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी है.' हार्डी के इस बयान के बाद उनकी शादी की चर्चा और भी तेज हो गई है. हालांकि हम तब तक इस खबर को कंफर्म नहीं कर सकते जब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होती.

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को हाल ही में फिल्म ऊचाइयां में देखा गया था, जिसे लोगों ने काफी सराहा भी था. वहीं हाल ही में उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ इम्तियाज अली की चमकिला की शूटिंग पूरी की, जिसमें वो एक बायोपिक किरदार निभाती नजर आएंगी. फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. 
 

Parineeti Chopra Hardy Sandhu Parineeti Chopra wedding
      
Advertisment