logo-image

गीता बसरा के लिए दोबारा मां बनना नहीं था आसान, बयां किया दर्द

गीता बसरा (Geeta Basra) और हरभजन सिंह आजकल अपने बेटे की देखभाल में बिजी हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो गीता के लिए दोबारा मां बनना बिल्कुल आसान नहीं था

Updated on: 03 Aug 2021, 10:57 AM

highlights

  • गीता बसरा का 2 बार हुआ मिसकैरिज
  • गीता बसरा ने जुलाई में बेटे को जन्म दिया है
  • हरभजन-गीता ने साल 2015 में शादी रचाई थी

नई दिल्ली:

इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और गीता बसरा (Geeta Basra) के घर हाल ही में खुशियों की दस्तक हुई है. 10 जुलाई को ही इस दुनिया में दोनों ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और गीता बसरा (Geeta Basra) की पहले से एक बेटी है, जिनका नाम हिनाया है. गीता बसरा (Geeta Basra) और हरभजन सिंह आजकल अपने बेटे की देखभाल में बिजी हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो गीता के लिए दोबारा मां बनना बिल्कुल आसान नहीं था. हाल ही में गीता बसरा (Geeta Basra) ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात की है.

गीता बसरा (Geeta Basra) ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे बीते 2 साल उनके लिए भारी साबित हुए. गीता बसरा (Geeta Basra) ने इंटरव्यू में बताया कि बेटे के जन्म से पहले 2 बार उनका मिसकैरिज हो चुका था, जिससे वह टूट गई थीं. गीता बसरा (Geeta Basra) ने बताया कि उनका पहला मिसकैरिज साल 2019 में हुआ और दूसरा 2020 में.  इस दौरान उनके पति हरभजन उनके साथ थे. गीता ने कहा, 'अगर यह पहले ट्राइमेस्टर में हो जाए तो मां को दूसरों से ज्यादा दुख होता है. क्योंकि मां ही होती है जो अपने बच्चे के साथ जुड़ी होती है.'

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला हुईं कंफ्यूज, Video शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल

गीता बसरा (Geeta Basra) ने कहा कि आज मैं इस बारे में बात करना चाहती हूं. मैं उन महिलाओं को कहना चाहती हूं जो मिसकैरिज के बार दोबारा मां बनने की उम्मीद खो देती हैं. उन्हें हार नहीं माननी चाहिए अपना दर्द नहीं छुपाना चाहिए. हां मिसकैरिज का आप पर भयानक प्रभाव पड़ सकता है जिससे आपको बाहर आने में काफी समय लग सकता ह. मेरी कुछ दोस्तों के मिसकैरिज हुए हैं लेकिन हमें इन्हें पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

गीता ने बताया कि बीते दो साल उनके लिए दर्दनाक थे, लेकिन मैंने खुद को टूटने से बचाया. महिलाओं के हार्मोन्स मिसकैरिज के बाद असंतुलित हो जाते हैं जिसकी वजह से आगे परेशानियां होती हैं.

गीता बसरा (Geeta Basra) अपने दूसरे मिसकैरिज के बाद अपने ससुराल में रहने लगी थीं. जहां पर उनके पति हरभजन उनकी देखभाल कर रहे थे. गीता ने बताया कि उन्हें योग करने से काफी फायदा हुआ है. गीता ने कहा, 'मैंने फैसला किया कि शुरुआत के तीन महीने मैं पूरी तरह से आराम करूंगी. इसके बाद हम मुंबई आ गए और मैंने योग करना शुरू कर दिया, जिससे मुझे काफी मदद मिली. इस बार मुझे अहसास हुआ कि सबकुछ ठीक होगा.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

बता दें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और गीता ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 29 अक्‍टूबर 2015 को शादी रचाई थी. दोनों की बेटी का जन्म साल 2016 में हुआ था.
हरभजन और गीता ने प्रेग्नेंसी की खबर भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी. हरभजन सिंह और गीता बसरा की लव स्टोरी बहुत ही रोमांटिक है. भज्जी ने बताया था कि एक गाने में गीता को देखकर वह अपना दिल दे बैठे थे.