/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/09/sonam-kapoor-baby-92.jpg)
एक्ट्रेस बनने से पहले वेट्रेस की नौकरी कर चुकी हैं सोनम कपूर( Photo Credit : फोटो- @sonamkapoor Instagram)
बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को आज 9 जून को अपने बर्थडे के मौके पर फैंस और सेलेब्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया के जरिए सोनम कपूर के चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. 9 जून 1985 को मुंबई में जन्मीं सोनम कपूर के लिए इस साल का बर्थडे बेहद खास है क्यों कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही खुशखबरी सुनाने वालीं हैं. सोनम कपूर की अब तक की जिंदगी को देखें तो उन्होंने सक्सेसफुल प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनम लाइफ में बैंलेंस बना कर रखा है. लेकिन क्या आपको पता है कि साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड करने वालीं सोनम कपूर एक समय में वेट्रेस की नौकरी भी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor को पति ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की Unseen Photo
जी हां, सोनम कपूर ने सिंगापुर में पढ़ाई के दौरान वेट्रेस का काम किया था. हालांकि उनकी ये जॉब 1 हफ्ते ही चली. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में बतौर वेट्रेस पहली नौकरी की थी. एक्ट्रेस बनने से पहले सोनम कपूर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को फिल्म ब्लैक में असिस्ट किया था. इसके बाद ही सोनम का बॉलीवुड में फिल्म सांवरिया से धमाकेदार डेब्यू हुआ था. सोनम ने अपने करियर में भाग मिल्खा भाग, नीरजा, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग, संजू, रांझणा जैसी फिल्मों में काम किया है. सोनम कपूर फिलहाल काम से ब्रेक लेकर अपनी पहली प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी सोनम अक्सर
बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.