/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/09/sonam-anand-93.jpg)
Sonam Kapoor को पति ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश( Photo Credit : फोटो- @anandahuja Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर सोनम के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है. सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं और जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं. सोशल मीडिया पर सोनम के पति आनंद आहूजा ने उनके साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जो कि रात 12 बजे की है. ये तस्वीर उस वक्त की है जब आनंद ने सोनम को बर्थडे की बधाई दी. तस्वीर के साथ आनंद ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सोनम.'
यह भी पढ़ें: VIDEO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट-अनुष्का, फैंस बोले- वामिका कहां है...
आनंद आहूजा (Anand Ahuja) द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सोनम कपूर उनके सिर पर अपना चेहरा रखे हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर में सोनम की आंखें भी बंद हैं जिससे साफ पता चल रहा है कि सोनम को नींद से जगा के बर्थडे की बधाई दी गई है. आनंद आहुजा की इस तस्वीर को सोनम ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) की बड़ी बेटी सोनम कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से ही उनके साथ रणबीर कपूर ने भी बॉलीवुड में एंट्री की थी. सोनम कपूर ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं.