/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/20/govinda-top-5-movies-44.jpg)
'हीरो नंबर 1' गोविंदा की टॉप 5 फिल्में( Photo Credit : फोटो- @govinda_herono1 Instagram)
Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' (Hero No. 1) गोविंदा (Govinda) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में जन्मे गोविंदा (Govinda) के पिता गुलशन सिंह आहूजा का भी हिंदी सिनेमा से गहरा नाता था. इसके साथ ही उनकी मां गायिका थी. गोविंदा (Govinda) ने अपने कॉलेज के दिनों में ही ठान लिया था कि वो बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाएंगे और इस सपने को गोविंदा ने पूरा भी किया. गोविंदा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. एक वक्त था जब बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा ही छाए रहते थे और एक्ट्रेसेस भी गोविंदा (Govinda) के साथ काम करने के लिए बेकरार रहती थीं. कुछ फिल्मों में गोविंदा ने कई किरदार एक साथ निभाए हैं जिनमें फिल्म 'हद कर दी आपने' का नाम भी शामिल है. फिल्म में गोविंदा ने अपने पिता, मां, और दादा का किरदार भी खुद ही निभाया था. डांस और एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले गोविंदा (Govinda) की हम आपके लिए लाए हैं टॉप 5 फिल्मों के वीडियो...
यह भी पढ़ें: कभी तारीफ तो कभी इन कंट्रोवर्सीज की वजह से सुर्खियों में रहीं ऐश्वर्या राय
फिल्म- 'हद कर दी आपने' (Hadh Kar Di Aapne)
फिल्म- हीरो नंबर 1 (Hero No. 1)
फिल्म- कुली नंबर 1 (Coolie No. 1)
फिल्म- अंखियों से गोली मारे (Akhiyon Se Goli Maare)
फिल्म- राज बाबू (Raja Babu)
अपने अनूठे डांस और डॉयलाग बोलने के अनोखे अंदाज के लिए फेमस गोविंदा (Govinda) खुद में एक कंप्लीट पैकेज हैं. 80 और 90 के दशक में गोविंदा ने नीलम, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, कादर खान, संजय दत्त, परेश रावल, सतीश कौशिक, जॉनी लीवर जैसे कलाकारों के साथ काम किया. गोविंदा (Govinda) ने अपने मामा आनंद की फिल्म 'तन बदन' से डेब्यू किया था जो कि हिट हुई थी और इस फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
HIGHLIGHTS
- गोविंदा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं
- गोविंदा अपने दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं
- गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था
Source : News Nation Bureau