Dhvani Bhanushali ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, दिग्गज सिंगर्स भी रह गए पीछे

ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने काफी कम समय में संगीत जगत और बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमा लिया है. आज वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके उस रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जिसे शायद ही कोई तोड़ पाएगा.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
dhvani bhanushali

ध्वनि भानुशाली ने कायम किया ये रिकॉर्ड( Photo Credit : @dhvanibhanushali22 Instagram)

ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने काफी कम समय में संगीत जगत और बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमा लिया है. उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं. इस समय अगर आप किसी की भी प्लेलिस्ट चेक करेंगे, तो आपको ध्वनि का कोई-न-कोई गाना जरूर मिल जाएगा. वो आज अपना जन्मदिन मना रहीं हैं. ऐसे में आज हम आपको ध्वनि के बनाए उस रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं. जिसे शायद ही कोई तोड़ पाएगा. ध्वनि के उस रिकॉर्ड के बारे में सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं कि इतनी छोटी उम्र में ऐसा रिकॉर्ड कायम करना काफी बड़ी बात है. साथ ही लोगों को उन पर गर्व हो रहा है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22)

सबसे पहले उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनका जन्म 22 मार्च, 1998 को मुंबई में हुआ. उन्हें बचपन से ही संगीत का माहौल मिला. क्योंकि उनके पिता विनोद कुमार भानुशाली गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की म्युजिक कंपनी टी-सीरीज (T-series) में ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के प्रेसिडेंट हैं. इसके साथ ही उनके दादा भी संगीत से जुड़े रहे. वहीं, ध्वनि ने संगीत जगत में काफी छोटी उम्र में ही कदम रख दिया. उन्होंने साल 2017 में फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (Badrinath Ki Dulhania) का सॉन्ग 'समझावां' (Samjhawan) गाया. जो कि उनके करियर का सबसे पहले गाना है. उस वक्त ध्वनि महज 19 साल की थी. लेकिन उनके इस गाने ने लोगों के दिलों को छुआ. उन्हें ये गाना इतना पसंद आया कि इसके बाद ध्वनि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बल्कि एक के बाद एक बेहतरीन गाने गाती गई. 

यह भी पढ़ें- इंडस्ट्री में 'सेक्सिज्म' पर बोलीं Huma Qureshi, महिलाओं को करना पड़ता है साबित

अब बढ़ें अपने मुद्दे यानी ध्वनि (Dhvani Bhanushali) के रिकॉर्ड की तरफ तो आपको ध्वनि का वो वीडियो सॉन्ग 'वास्ते' (Vaaste) तो जरूर याद होगा. जिसमें एक कॉलेज स्टोरी दिखाई गई है. इस गाने के बोल काफी खूबसूरत हैं. वहीं, वीडियो ने इसमें चार चांद लगा दी है. आपको बता दें कि उनका ये सॉन्ग युट्यूब पर बिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनका ये गाना ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल हो गया है. ध्वनि अपने इस गाने के साथ यह इतिहास रचने वाली पहली भारतीय महिला आर्टिस्ट बन गई हैं. जिस बारे में जानकर लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. 

खैर, बात करें ध्वनि (Dhvani Bhanushali) के हिट सॉन्ग की तो उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. जिनमें 'सत्यमेव जयते', 'लुक्का छुप्पी', 'मरजावां', 'वेल्कम टू न्यूयॉर्क', 'साहो', 'स्ट्रीट डांसर 3डी', 'वीरे दी वेडिंग' जैसी बेहतरीन फिल्मों का नाम शामिल है. जिनके गानों में ध्वनि ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा उन्होंने कई इंडीविजुअल सॉन्ग्स भी गाए हैं.

dhvani bhanushali age Dhvani Bhanushali Songs Dhvani bhanushali record Dhvani Bhanushali dhavni bhanushali instagram
      
Advertisment