Hansika Motwani: हल्दी के बाद हंसिका की खूबसूरती पर लगे चार चांद, सामने आई फोटोज

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani Wedding) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कई दिनों से उनके प्री वेडिंग फंक्शन जोरों पर हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Hansika Motwani haldi

Hansika Motwani haldi( Photo Credit : social media)

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani Wedding) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कई दिनों से उनके प्री वेडिंग फंक्शन जोरों पर हैं.  आज वो राजस्थान के जयपुर में अपने मंगेतर-व्यवसायी सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हाल ही में हंसिका और सोहेल के हल्दी फंक्शन (Haldi function) की नई फोटोज भी सामने आई हैं. होने वाली दुल्हन ने फ्लोरल प्रिंट में व्हाइट एंड येलो कलर का आउटफिट पहना है. हंसिका ने अपने बाल पीछे की ओर बांधे हुए हैं, वहीं वह इवेंट में अपने प्रियजनों के साथ बातचीत करती नजर आईं. 

Advertisment

इससे पहले, पूरे जोर शोर से मेहंदी की रस्म का आयोजन हुआ था. उसके बाद सफेद थीम वाले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Pre Wedding function) का आयोजन किया गया था. उनकी डेटाइम पार्टी के कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई थी. हंसिका ने ग्लिटरिंग, बीडेड व्हाइट गाउन पहना था और इसे स्नीकर्स और सनग्लासेज के साथ पेयर किया. उनके साथ मैचिंग करते हुए सोहेल एक सफेद रंग के टक्स में डैपर दिख रहे थे. दोनों एक सफेद रंग की कन्वर्टिबल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.  उन्होंने फिल्म बैंग बैंग से ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के हिट गाने 'तू मेरी' पर जबरदस्त डांस किया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ⭐️Hansika_ismine⭐️ (@hansika_ismine)

 

ये भी पढ़ें-Career : Aamir Khan ने इस चीज से बचने के लिए ठुकरा दिया था Mahesh Bhatt का ऑफर, लेकिन...

गुरुवार को निकलीं मुंबई से बाहर

हंसिका ने अपने हर फंक्शन में एक से बढ़कर एक खूबसूरत ड्रेस पहनी हैं. गुरुवार को हंसिका अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई से बाहर की तरफ रवाना हुईं.  एक क्लिप में, एक्ट्रेस को अपनी मां और भाई के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर अपनी उड़ान के लिए पहुंचते हुए देखा गया था. जयपुर जाने से पहले हंसिका ने दोस्तों के साथ ग्रीस में अपना बैचलरेट मनाया. उन्होंने ग्रीस से एक वीडियो भी पोस्ट किया था और लिखा था, "बेस्ट बैचलरेट एवर.''उनकी शादी का जश्न पिछले हफ्ते माता की चौकी से शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “जब शादी जयपुर में है, तो हंसिका मुंबई से ही शादी के फंक्शन की शुरुआत करना चाहती थीं.  यही कारण है कि उन्होंने मुंबई  में माता की चौकी का आयोजन करके एक भक्तिपूर्ण शुरुआत की. शादी समारोह जयपुर के मुंडोता किले में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा.

 

hindi news news nation hansika haldi Hansika Motwani Bollywood News
      
Advertisment