/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/25/hansalmehta-21.jpg)
17 साल के लिव इन के बाद 54 की उम्र में हंसल मेहता ने रचाई शादी( Photo Credit : फोटो- @hansalmehta Instagram)
'स्कैम 1992' जैसी सुपरहिट वेबसीरीज देने वाले फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर सफीना हुसैन संग शादी रचाई है. हंसल और सफीना बीते 17 साल से साथ थे. हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में बताया कि उन्होंने 17 साल बाद सफीना संग शादी रचा ली है. हंसल मेहता के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. तस्वीरों में हंसल मेहता व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्राउन कलर के ब्लेजर में दिख रहे हैं तो वहीं सफीना ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना हुआ है.
यह भी पढ़ें: 'भूल भुलैया 2' की सफलता पर काशी विश्वनाथ पहुंचे कार्तिक आर्यन, Video में दिखाई गंगा आरती
हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'तो 17 साल बाद दो लोगों ने अपने बेटों को बड़े होते देखा और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला किया. जीवन में हमेशा की तरह यह भी अचानक और अनियोजित था. हालांकि हमारी प्रतिज्ञाएं सच्ची थीं.. आखिरकार प्यार बाकी सब चीजों पर हावी हो जाता है.'
हंसल मेहता को बधाई देते हुए डायरेक्टर संजय गुप्ता ने लिखा, 'कितनी खूबसूरत है. बधाई हो दोस्त, भगवान करे कि अब तक की जर्नी की तरह आगे भी खूबसूरत यात्रा मिले.' अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दोनों को.' बता दें कि हंसल मेहता की ही ये दूसरी शादी है. हंसल मेहता ने 989 में सुनीता से शादी रचाई थी जो महज 11 साल तक चल सकी. सुनीता से हंसल के दो बेटे जय और पल्लव हैं. वहीं सफीना एक्टर यूसुफ हुसैन की बेटी हैं. सफीना और हंसल की दो बेटियां किमाया और रिहाना हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us