Gurmeet Choudhary और Debina Bonnerjee दूसरी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स, खबर सुन उछले ये सितारे

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं,

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
article collgae

Gurmeet Choudhary and Debina Banerjee ( Photo Credit : Social Media)

टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.  इस बार इस कपल के चर्चा में आने की वजह बेहद ही खास है. दरअसल, यह जोड़ी दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाली है, जिसकी जानकारी खुद देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)ने दी है. एक्ट्रेस नन्हें मेहमान की आने की खुशी लोगों के साथ शेयर करते हुए प्यारा सा नोट लिखा है. वहीं गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इससे पहले एक प्यारी सी बेटी के माता - पिता बन चुके हैं.  

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

यह भी जानिए -  हॉलीवुड एक्ट्रेस Anne Heche का हुआ निधन, Priyanka Chopra ने दी श्रद्धांजली

आपको बता दें कि देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने इस खुशखबरी को साझा करते हुए लिखा- कुछ फैसले भाग्य निर्धारित करता है.  इसे कोई बदल नहीं सकता. ये उसी एक आशीर्वाद में से है. जल्द ही हमें पूरा करने के लिए आ रहा/रही है. देबीना की सेकंड प्रेग्नेंसी पोस्ट ने फैंस को खुश होने का बड़ा मौका दे दिया है. सेलेब्स और फैंस कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इस न्यूज को सुन हर कोई खुश है. वहीं कपल के खास दोस्तों ने इसमें अपना रिएक्शन शेयर दिया है. बधाई देने वालों की लिस्ट में युविका चौधरी, रश्मि देसाई, माही विज, टीना दत्ता समेत कई बड़े सितारों का नाम शामिल है. 

Entertainment News Viral Gurmeet Choudhary baby DEBINA BONERJEE gurmeet choudhary Entertainment News in Hindi Entertainment News Today national Entertainment News in Gurmeet Choudhary daughter Hindi TV Shows Debina Bonnerjee second pregnancy national Ente
      
Advertisment