/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/25/gulpanagvideo-70.jpg)
गुल पनाग ने साड़ी पहनकर लगाए पुश अप्स( Photo Credit : फोटो- @gulpanag Instagram)
बॉलीवुड में फिल्म जुर्म (Jurm) और डोर (Dor) जैसी जबरदस्त फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) अपने एक वीडियो से खूब वाहवाही लूट रही हैं. इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें गुल पनाग (Gul Panag) साड़ी में पुश अप्स लगाती नजर आ रही हैं. गुल पनाग का ये अलग अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को गुल पनाग (Gul Panag) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: इतनी बड़ी हो चुकी है 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', Video से जीता फैंस का दिल
वीडियो शेयर करते हुए गुल पनाग ने लिखा, 'कभी भी, कहीं भी.' गुल पनाग (Gul Panag) के इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही साथ फैंस कमेंट में गुल पनाग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैमै आपने ये कैसे कर लिया, बहुत ही कठिन है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'भारत की संस्कृति और कला का मिश्रण हैं आप.'
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ को पति से मिला खास सरप्राइज, शादी का 1 महीना पूरा होने पर ऐसे मनाया जश्न
इस वीडियो में गुल पनाग (Gul Panag) ब्राउन कलर की साड़ी में पुश अप्स लगाती नजर आ रही हैं. साड़ी के साथ भी गुल पनाग उतनी ही आसानी से पुश अप्स लगा रही हैं जैसे कि कोई वर्कआउट करता है. गुल पनाग (Gul Panag) के करियर की बात करें तो आखिरी बार वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी के साथ नजर आई थीं. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. गुलकीरत कौर पनाग यानि गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद गुल पनाग (gul panag) ने साल 2003 में फिल्म 'धूप' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Source : News Nation Bureau