नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी को एक महीना हुआ पूरा (Photo Credit: फोटो- @nehakakkar Instagram video grab)
नई दिल्ली:
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी को 1 महीना पूरा हो चुका है. इस खास मौके पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को अपने पति रोहनप्रीत से एक बेहद ही खास सरप्राइज मिला है. सरप्राइज का वीडियो सिंगिंग और सोशल मीडिया क्वीन नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है. दोनों के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए इस जोड़े को बधाई भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर ने बताया आखिर अब तक राजकुमार राव के साथ क्यों नहीं किया काम
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने वीडियो के साथ लिखा, 'आज हमारी पहले महीने की एनीवर्सरी है. मैंं रोहनप्रीत सिंह और उनके परिवार को धन्यवाद देना चाहूंगी, क्योंकि उन्होंने मुझे उस तरह का प्यार दिया, जिसकी कभी मैंने उम्मीद भी नहीं की थी. मैं बहुत खुश हूं.' इस पोस्ट के साथ शेयर किये गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रोहनप्रीन ने नेहा के लिए कमरे को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजा रखा है.
यह भी पढ़ें: सना खान ने शेयर किया वलीमा लुक, वायरल हो रहा Video
View this post on Instagram
वीडियो में दोनों साथ में केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने अक्टूबर के महीने के शुरुआत में अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारे में फेरे लिये. नेहा की हल्दी से लेकर हनीमून तक सभी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इस समय ये फेमस जोड़ा दुबई में अपने हनीमून को इंजॉय कर रहा है. बीते दिनों नेहा ने हनीमून डायरीज नाम से एक पोस्ट शेयर करते हुए कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की थीं जिनमें दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे थे.