/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/13/4590-90-597-18.jpg)
SS Rajamouli( Photo Credit : Social Media)
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर को लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्म धीरे - धीरे नई ऊंचाई हासिल कर रही है. और फिल्म इंडस्ट्री के लिए यादगार पल कायम कर रही है. दरअसल, फिल्म को आने वाले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 की नामांकन सूची में दो बार जगह दी गई है. फिल्म को दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है- बेस्ट पिक्चर: नॉन-इंग्लिश और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: मोशन पिक्चर, जिसके लिए हर कोई फिल्म के निर्देशक राजमौली और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए नजर आ रहा है. अब, प्रभास, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और एआर रहमान सहित अन्य हस्तियों ने आरआरआर की टीम को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : Moving In With Malaika : अपने ही सवाल में फंसे Karan Johar, Malaika Arora ने फिल्ममेकर को बताया- 'हॉर्नी'
आपको बता दें कि फिल्म आरआरआर को दुनिया भर में पहचान मिल रही है, जिसका साफ उदाहरण है गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में दो बार नामांकित किया जाना. तो चलिए उन लोगों के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने राजमौली को बधाई दी है. साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) ने राजामौली को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'सबसे महान @ssrajamouli गारू दुनिया को जीतने जा रहें हैं. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड जीतने और एलए फिल्म क्रिटिक्स अवार्ड्स जीतने के लिए बधाई.'
इसके अलावा फिल्म की लीड अदाकारा आलिया (Alia Bhatt) ने भी एक पोस्ट शेयर कर निर्देशक के साथ पूरी टीम को बधाई दी. बधाई देने वालों की लिस्ट में करण जौहर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'टीम आरआरआर #GoldenGlobes जाओ. यह अविश्वसनीय है और आगे हैरानी भरे सफर की शुरुआत है.'
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म RRR को कोरियाई फिल्म डिसीजन टू लीव, ​​जर्मन एंटी-वॉर ड्रामा ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, ऐतिहासिक ड्रामा अर्जेंटीना, 1985, और कमिंग-ऑफ़-एज-ड्रामा क्लोज़ इन द बेस्ट पिक्चर - नॉन-इंग्लिश सेगमेंट के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
HIGHLIGHTS
- फिल्म RRR धीरे - धीरे नई ऊंचाई हासिल कर रही है.
- फिल्म RRR गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की नामांकन सूची में दो बार जगह दी गई है.
- फिल्म के निर्देशक राजमौली को हर कोई बधाई दे रहा है.