logo-image

Birthday Special: गुलाम अली के जन्मदिन पर सुनें उनकी मशहूर गजलें

गुलाम अली ने उस्ताद  बड़े गुलाम अली साहब से तालीम ली है. गुलाम अली (Ghulam Ali) हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के पटियाला घराने के जाने माने गायक तथा संगीतकार हैं. आज गजल सम्राट के जन्मदिन पर सुनें उनकी कुछ बेहतरीन नज्में.

Updated on: 05 Dec 2020, 12:03 PM

नई दिल्ली:

विख्यात गजल गायक गुलाम अली (Ghulam Ali) का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफिर की तरह, सिर्फ इक रात मुलाकात का मौका दे दे.. जैसी गजलों से समां बांध देने वाले गुलाम अली (Ghulam Ali) का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. गुलाम अली ने उस्ताद  बड़े गुलाम अली साहब से तालीम ली है. गुलाम अली (Ghulam Ali) हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के पटियाला घराने के जाने माने गायक तथा संगीतकार हैं. आज गजल सम्राट के जन्मदिन पर सुनें उनकी कुछ बेहतरीन नज़्में...

यह भी पढ़ें: Thalaivi: कंगना रनौत ने खास अंदाज में 'अम्मा' को किया याद

हम तेरे शहर में आए हैं...

चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला...

हंगामा है क्यूं बरपा...

चुपके चुपके रात दिन...

हमको किसके गम ने मारा...

गजल गायक गुलाम अली (Ghulam Ali) को जितने प्यार के साथ पाकिस्तान की आवाम उन्हें सुनती है, उतनी ही मोहब्ब्त उन्हें हिंदुस्तान से भी मिलती है. गुलाम अली (Ghulam Ali) ने सबसे पहले पाकिस्तानी रेडियो से गाना शुरू किया था और आज वह दुनिया भर में एक जाना-माना नाम हैं. गुलाम अली (Ghulam Ali) ने अपनी गजलों के साथ-साथ अकबर इलाहाबादी, हसरत मोहानी और मसरूर अनवर की गजलें भी गाई हैं.