जेनेलिया डिसूजा ने दोस्तों के साथ किया 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस, देखें Video

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अक्सर ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अक्सर ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Genelia Dsouza

जेनेलिया डिसूजा वीडियो( Photo Credit : फोटो- @geneliad Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) भले ही फिल्मों में अब नजर नहीं आती लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अक्सर ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया के जरिए जेनेलिया फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं. हाल ही में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अपने पति रितेश और दोस्तों से साथ पानी में खेलती नजर आ रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रनूतन बहल ने शेयर कीं बोल्ड Photos, यकीन मानिए नहीं हटा पाएंगे नजर

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें शबीर अहलुवालिया और उनकी पत्नी कांची कौल भी नजर आ रही हैं. वीडियो में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) पति रितेश और दोस्तों के साथ एक झरने के नीचे पानी के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही बैकग्राउंड में 'टिप टिप बरसा पानी' सॉन्ग बज रहा है. जेनेलिया के इस मस्ती भरे वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि जेनेलिया डिसूजा और उनके पति अक्सर ही दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म बच्चन पांडे में दिखाई देंगे. वहीं जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने शादी के अपने परिवार को अपना सारा समय देते हुए फिल्मों से दूरी बना ली है. जेनेलिया डिसूजा के फैशन सेंस से हर कोई वाकिफ है, उनका स्टाइलिश अंदाज और चुलबुली स्माइल हर किसी का दिल जीत लेती है. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड की पॉपुलर और क्यूट जोड़ी में से एक हैं और दोनों 18 साल से एक-दूसरे के साथ हैं. 9 साल के रिलेशन के बाद दोनों ने शादी रचाई थी. आज इतने सालों 
तक साथ रहने के बाद भी दोनों के बीच ऐसा बॉन्ड है जैसे हाल ही में दोनों के प्यार की शुरुआत हुई है.

HIGHLIGHTS

  • जेनेलिया डिसूजा ने दोस्तों के साथ शेयर किया वीडियो
  • वीडियो में जेनेलिया पानी में मस्ती करती नजर आ रही हैं
  • जेनेलिया और रितेश अक्सर ही वीडियो शेयर करते रहते हैं
genelia dsouza video Genelia D'Souza
Advertisment