Gadar 2 Teaser: 'दामाद है ये पाकिस्तान का, लाहौर ले जाएगा,' गदर 2 टीजर वायरल

कुछ समय बाद ये यूट्यूब पर जारी होगा, और 11 अगस्त को अक्षय कुमार की ओमजी 2, और अक्षय कुमार की एनिमल के साथ ये सिनेमाघर में रिलीज होगी.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Gadar 2 Teaser

Gadar 2 Teaser( Photo Credit : social media)

सनी देओल (Sunny Deol)  और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. टीजर की पहली झलक देख फैंस इसके दीवाने हो गए हैं. गदर 2 के डायलॉग्स और एक्शन सीन देखकर फैंस  इसकी रिलीज का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  'गदर' 2 के टीजर की शुरुआत (Gadar 2 Teaser)  एक महिला के एक डायलॉग से होती है, वो कहती हैं, ''दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ , वरना लाहौर ले जाएगा."

Advertisment

बता दें ये डायलॉग फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के दिमाग में तब आया था जब वह 2001 में रिलीज़ हुई 'गदर' बना रहे थे, लेकिन वो तब इसका फिल्म में इस्तेमाल नहीं कर पाए, उन्होंने इसका इस्तेमाल न तो फिल्म में किया और न ही इसके प्रमोशन इवेंट में. लेकिन अब उन्होंने गदर 2 में इसका इस्तेमाल किया है. इसके अलावा टीजर में इमोशन और एक्शन से भरपूर कुछ सीन भी आपको देखने को मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें-Neha Marda Baby: 'बालिका बधू' एक्ट्रेस ने क्यूट अंदाज में बताया बेटी का नाम, फोटो वायरल

यूट्यूब पर कब होगा रिलीज?

गदर 2' स्टारर सनी देओल (जिनके बेटे करण की शादी 16 जून को बिमल रॉय की पोती द्रिशा आचार्य से होती है) अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें गदर 2 का टीजर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.  

कुछ समय बाद ये यूट्यूब पर जारी होगा, और 11 अगस्त को अक्षय कुमार की ओमजी 2, और अक्षय कुमार की एनिमल के साथ ये सिनेमाघर में रिलीज होगी.  वहीं इससे पहले सनी और अमीषा की हाल ही में एक क्लिप सामने आई थी. जिससे कोहराम मच गया था. दरअसल इस क्लिप में सनी देओल और अमीषा पटेल गुरुद्वारे में रोमांटिक सीन करते देखे जा रहे हैं. जिसके बाद से लोगों ने इसको लेकर आपति जताई है. हालांकि अनिल शर्मा  ने ट्विट के जरिए इस घटना पर बाद में सफाई भी दी थी.

Source : News Nation Bureau

sunny deol first look from gadar 2 Gadar 2 gadar 2 teaser Gadar Part 2 gadar 2 trailer Amisha Patel Sunny Deol
      
Advertisment