New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/29/sidhumoosewala-1200-re-40.jpg)
Sidhu Moosewala( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sidhu Moosewala( Photo Credit : Social Media)
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjab Singer Sidhu Moosewala News) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सिद्धू मूसेवाला को मानसा के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. खबर ये भी सामने आई है कि गायक (Punjab Singer Sidhu Moosewala News) पर कई राउंड की फायरिंग की गई थी. उनके अलावा गाड़ी में उनके दोस्त भी मौजूद थे. उनकी मौत की खबर से उनके चाहने वाले और परिवार के लोग सदमे में हैं. वाकई यह बेहद ही चौंकाने वाली खबर है.
यह भी जानिए - गाने के खत्म होते ही स्टेज पर हुआ सिंगर एडवा बशीर का निधन
आपको बता दें, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का जन्म 17 जून 1993 को मनसा जिले के मूस गांव में हुआ था. उनका (who is sidhu moose wala in hindi) असली नाम सुभदीप सिंह सिद्धू था. मूसेवाला के पिता भोला सिंह पूर्व सेनाधिकारी हैं. वहीं, उनकी मां चरन कौर गांव की सरपंच हैं. मूसेवाला ने छठी क्लास से हिप हॉप गाना सुनना शुरू कर दिया था. उन्होंने लुधियाना के हरविंदर बिट्टू से गाना सीखा था. मूसेवाला ने गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.
इस दौरान उन्होंने डीएवी कॉलेज फेस्ट में हिस्सा लिया था. दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala death) तुपक शकुर को अपना आदर्श मानते थे. सिद्धू मूसे वाला पंजाबी सिंगर थे और साथ ही गानों को लिखा भी करते थे. मूसे वाला ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर निंजा के लिए लाइसेंस गाने को लिखकर की थी. उनका सिंगिंग करियर जी वैगन नाम के गाने को गाकर शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने ब्राउन बॉयज ग्रुप के साथ ढेरों गाने गाए. खूब विवाद हुआ था.
इस तरह की गई गायक की हत्या -
बता दें, जानलेवा हमले के समय सिद्धू मूसेवाला (Punjab Singer Sidhu Moosewala News) खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला फायरिंग में तीन अन्य लोग घायल हो गए. यह हमला उस समय हुआ जब मूसेवाला और उनके दो दोस्त पंजाब में अपने गांव मानसा जा रहे थे. तीनों गाड़ी में एक साथ मौजूद थे. गायक मूसेवाला की एसयूवी पर गोलियों की बौछार की गई. जिसके बाद तीनों ही गंभीर रुप से घायल हो गए. कार में उनका खून बहता हुआ दिखाई दिया. इसके साथ ही जो वीडियो सामने आए हैं उनको देखने के बाद ये पता चला कि गाड़ी पर लगातार फायरिंग हुई है.