गाने के खत्म होते ही स्टेज पर हुआ सिंगर एडवा बशीर का निधन

मलयालम इंडस्ट्री (Malayalam Industry) के दिग्गत सिंगर एडवा बशीर (Singer Edava Basheer) ने हमेशा - हमेशा के लिए इस दुनियां को अलविदा कर दिया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
edava

Edava Basheer( Photo Credit : Social Media)

मलयालम इंडस्ट्री (Malayalam Industry) के दिग्गत सिंगर एडवा बशीर (Singer Edava Basheer) ने हमेशा - हमेशा के लिए इस दुनियां को अलविदा कर दिया है. इस खबर से हर कोई हैरान है. वाकई यह खबर दिल तोड़ने वाली है. उनके परिवार और फैंस के दिल का हाल अभी कोई नहीं समझ सकता है. गायक ने 78 साल की उम्र में 28 मई 2022 को आखिरी सांसें लीं. उनके निधन से न केवल उनके फैंस, बल्कि मनोरंजन जगत के सेलिब्रिटीज भी दुखी हैं. गायक के निधन की खबर सुनने के बाद कई स्टार्स ने शोक व्यक्त किया है. भले ही आज सिंगर एडवा बशीर ने इस दुनियां को अलविदा कह दिया है लेकिन वो अपने फैंस के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे.

Advertisment

यह भी जानिए -  पर्दे पर Bhool Bhulaiyaa 2 का जलवा कायम तोड़े कई रिकॉर्ड, फिल्म अनेक का बुरा हाल

आपको बताते चलें कि एडवा (Singer Edava Basheer) ने यूं तो कई फिल्मी गानों में अपनी आवाज देकर लोगों का दिल जीता है, लेकिन वह ज्यादातर लाइव कॉन्सर्ट के लिए जाने जाते थे. हाल ही में, केरल के अलाप्पुझा में ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा मंडली के स्वर्ण जयंती के मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्लेबैक सिंगर के. जे. येसुदास (K. J. Yesudas) का गाना गाया, लेकिन ये उनका (Singer Edava Basheer) आखिरी गाना साबित हुआ.

Malayalam Industry Singer Edava Basheer Edava Basheer
      
Advertisment