/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/24/rrr-budget-rrr-release-date-56.jpg)
Ukraine में हुई है इन फिल्मों की शूटिंग( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)
आखिरकार जिसका डर था वही शुरू हो चुका है, रूस ने यूक्रेन के साथ जंग की शुरुआत कर दी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश देने के बाद यूक्रेन में कई जगह धमाके सुनाई दिए हैं. जिसे वहां के लोग दहशत में आ चुके हैं. यूक्रेन बहुत ही खूबसूरत देश है जहां से भारत का खास रिश्ता भी रहा है. भारत की कई फिल्मों की शूटिंग भी यूक्रेन में हुई है. इसके साथ ही आने वाले समय में भी कई फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल भी है. आइए जानते हैं किन-किन फिल्मों की यूक्रेन में हुई शूटिंग.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपने घर का हाल, कहीं खाना तो कहीं दिखे खिलौने
फिल्म RRR
Team #RRRMovie arrives in #Ukraine for the last schedule of the film… Excited🕺🕺🤞🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) August 3, 2021
मशहूर फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म RRR बीते काफी समय से चर्चा में है. फिल्म में आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर NTR मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग यूक्रेन में हुई है. फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि इसका आखिरी शेड्यूल यूक्रेन में शूट हो रहा है. यूक्रेन और भारत के बीच खास रिश्ता है और वहां भारतीय सिनेमा का दिल खोलकर स्वागत किया
जाता है.
फिल्म 'देव'
फेमस एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और एक्टर कार्ती की फिल्म 'देव' की शूटिंग भी यूक्रेन में हुई है. फिल्म की शूटिंग के वक्त रकुल यूक्रेन की गलियों से इतनी वाकिफ हो चुकी थीं कि वे अपनी टीम के लिए टूर गाइड तक बन गई थीं. रकुल ने यूक्रेन से कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. इससे पहले रकुल ने तेलुगू फिल्म 'वनिर' की शूटिंग भी यूक्रेन में की थी.