/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/hritik-roshan-58.jpg)
इन एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है ऋतिक रोशन का नाम( Photo Credit : फोटो- @bombay.balloon Instagram)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भले ही 48 साल के हो चुके हैं मगर आज भी उनके रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. ऋतिक का नाम उनके बॉलीवुड में एंट्री के बाद से कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है. यहां तक की यह तक कहा जाता है कि ऋतिक रोशन का उनकी पत्नी से तलाक भी इसी कारण हुआ था. 2 बच्चों के पिता और बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों एक्ट्रेस सबा आजाद संग दिखाई दे रहे हैं जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. सबा से पहले भी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है. आइए जानते हैं किन-किन के नाम हैं लिस्ट में शामिल.
यह भी पढ़ें: VIDEO: फरहान अख्तर की शादी में जमकर नाचे ऋतिक रोशन, 'सैनोरीटा' पर किया डांस
एंजेला क्रिसलिंज्की (Angela Krislinzki)
ऋतिक का नाम एक्ट्रेस एंजेला क्रिलिंज्की के साथ जुड़ चुका है दोनों की रिश्ते की खबरें तब उड़ी थीं जब एंजेला का एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें एंजेला ने ऋतिक को अपना दोस्त बताया था. इस पर रिएक्शन देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा था, 'डियर लेडी, तुम कौन हो और क्यों झूठ बोल रही हो?'
My dear lady, who are you and why are u lying. pic.twitter.com/xydPrKr8nH
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 4, 2017
बारबरा मौरी
मैक्सिकन मॉडल और एक्ट्रेस बारबरा मोरी (Barbara Mori) और ऋतिक ने फिल्म काइट्स में साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक का नाम बारबरा से जुड़ा था, जिसके बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे. यहां तक की इनके रिलेशन का असर ऋतिक की शादीशुदा जिंदगी में भी असर पड़ने लगा था. आखिर में दोनों अलग हो गए.
कंगना रनौत
ऋतिक और कंगना ने साथ में फिल्म 'काइट्स' और 'कृष 3' में काम किया था. इन फिल्मों के शूटिंग के दौरान ने दोनों के अफेयर के चर्चे भी वायरल होने लगे थे. दोनों का रिलेशन काफी विवादों में भी रहा था. कंगना ने तो ऋतिक रोशन पर यह भी आरोप लगाया था कि ब्रेकअप की वजह से ही ऋतिक ने कंगना को फिल्मों से निकालवाया है. यहां तक की ऋतिक ने कंगना के खिलाफ साइबर स्टॉकिंग का केस दर्ज करवाया था.
करीना कपूर
करीना कपूर और ऋतिक रोशन की जोड़ी पर्दे पर हिट थी. दोनों ने साथ में फिल्म यादें, कभी खुशी कभी गम और मुझसे दोस्ती करोगी में काम किया था. दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में थीं, हालांकि करीना ने एक इंटरव्यू में इन खबरों को अफवाह बताते हुए कहा था कि उन्हें शादीशुदा मर्दों में कोई दिलचस्पी नहीं है और न कभी होगी.
पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े और ऋतिक ने फिल्म मोहनजोदाड़ो में साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद ऋतिक और पूजा अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें वायरल होने लगी थीं. हालांकि इस खबरों को पूजा ने गलत बताते हुए कहा था कि वो ऋतिक को अपना दोस्त और मेंटर मानती हैं.