Devara First Look( Photo Credit : Social Media)
Devara First Look: फिल्म आरआरआर (RRR) की सफलता के बाद अब अभिनेता जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं. एक्टर की जिस मोस्ट अवेटेड फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है, उसका पहला लुक आज आखिरकार सामने आ गया है. बता दें कि, फिल्म को पहले एनटीआर 30 (NTR 30) नाम दिया गया था, लेकिन अब फिल्म का नाम 'देवारा' रख दिया गया है. 'देवारा' (Devara) के फर्स्ट लुक में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) एक भयंकर योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं.
#Devarapic.twitter.com/bUrmfh46sR
— Jr NTR (@tarak9999) May 19, 2023
दरअसल, फिल्म की प्रोडक्शन टीम द्वारा किए गए वादे के अनुसार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन से एक दिन पहले फिल्म का लुक सामने आया है. फर्स्ट लुक में जूनियर एनटीआर खून से लथपथ हाथों में भाले के साथ समुद्र के बगल में चट्टानों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. जूनियर एनटीआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह लुक शेयर किया है. साथ ही उसके कैप्शन में लिखा, "देवरा".
इससे पहले, फिल्म के मेकर्स ने पहले एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें अलग-अलग तरह की तलवारें दिखाई गई थीं. पोस्टर पर कैप्शन पढ़ा गया, "समुद्र उनकी कहानियों से भरा है ... खून से लिखा हुआ है."
यह भी पढ़ें - Amitabh Bachchan Post: अमिताभ बच्चन हुए गिरफ्तार! सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा
आपको बता दें कि, देवारा बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की तेलुगू फिल्मों की शुरुआत भी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस फीमेल लीड के रोल में नजर आएंगीं. फिल्म से जुड़ा एक और बड़ा नाम बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान का है. फिल्म की टीम ने अप्रैल में एक और घोषणा के साथ सैफ का स्वागत किया था. उन्होंने जूनियर एनटीआर और सैफ की एक साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "टीम #NTR30 बोर्ड पर #SaifAliKhan का स्वागत करती है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा की शूटिंग में शामिल हुए. ”