एक्ट्रेस संचिता बनर्जी की फिल्म 'ससुजी तूने कदर ना जानी' का फर्स्ट लुक जारी

भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'ससुजी तूने कदर ना जानी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. फिल्म के फर्स्ट लुक को लोग पसंद कर रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
sasu

Sanchita Banerjee( Photo Credit : Social Media)

भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'ससुजी तूने कदर ना जानी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. फिल्म के फर्स्ट लुक को लोग पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस संचिता भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. उन्होंने भोजपुरी के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. उनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है. हर किसी की नजरों में एक्ट्रेस अपनी काबिलियत के बदौलत हैं. अपनी इस आने वाली फिल्म में एक्ट्रेस (Sanchita Banerjee) आदित्य ओझा के साथ नजर आएंगी. पोस्टर में एक कॉमेडी ड्रामा का वादा किया गया है, जिसमें बनर्जी (Sanchita Banerjee) एक गृहिणी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि, 'जल्द ही आ रहा हूं. सुपर डुपर एक्साइटेड'

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanchita Banerjee (@sanchita_banerjee23)

आपको बताते दें, ससुजी तूने कदर ना जानी' अजय कुमार झा द्वारा निर्देशित है, जबकि संदीप सिंह और अरविंद कुमार अग्रवाल द्वारा निर्मित है. इसमें किरण यादव, संतोष श्रीवास्तव, रिंकू भारती और मनोज सिंह भी हैं.  इसके अलावा संचिता (Sanchita Banerjee) के पास 'वैष्णवी', 'मैं बाबूजी के आशीर्वाद' और 'पांच महरिया' जैसी कई फिल्में हैं, जिनमें किशन राय, गार्गी पंडित, कनक पांडे, निशा दुबे और प्राची सिंह हैं.

एक्ट्रेस ने जैसे ही अपने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया लोगों ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू करदी है. हर किसी को उनके फिल्म का फर्स्ट लुक खूब पसंद आ रहा है. हालांकि फिल्म को कितना प्यार मिलेगा यह तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा. 

यह भी जानिए -  ऐश्वर्या राय बच्चन फिर बनने वाली हैं मां, बेबी बंप लॉन्ग कोट से छिपाती नजर आईं

sanchit national Entertainment News in Hindi sasuji tune kadar na jaani Entertainment News Latest Entertainment News in Hindi rinku bharti Entertainment News Entertainment News Today Bhojpuri Movies News entertainment news update latest entertainment news
      
Advertisment