/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/04/bahubali-saand-video-20.jpg)
आखिरकार मिल ही गया फिल्म 'बाहुबली' वाला सांड( Photo Credit : फोटो- @youtube video grab)
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'बाहुबली द बिगनिंग' (Baahubali: The Beginning) की रिलीज को 6 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी इसके किरदार और कहानी लोगों को याद हैं. फिल्म का हर एक किरदार काफी फेमस हुआ था फिर चाहे भल्लालदेव बने राना दुग्गुबाती (Rana Daggubati) हों या फिर अमरेंद्र बाहुबली के किरदार में प्रभाष (Prabhas), इन किरदारों के बीच एक सांड भी काफी फेमस हुआ था जिससे भल्लालदेव बने राना दुग्गुबाती भिड़े थे. बाहुबली वाले सांड को हमनें ढूंढ निकाला है जिसका वीडियो देखकर फिल्म की यादें ताजा हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Salman Khan हैं लकी, रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले ही निपटा लिया ये काम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांड नजर आ रहा है इस सांड के वीडियो को देखकर लोगों को बाहुबली वाले सांड की याद आ रही है क्योंकि वीडियों में दिखने वाला सांड हूबहू बाहुबली वाले सांड की तरह दिखता है. आप भी देखें ये वीडियो...
Have you ever seen a bull gaur? 😱 pic.twitter.com/PQj7wCJD0n
— African animal (@africaniml) March 3, 2022
फिल्म 'बाहुबली' में दिखाई दियां सांड भले ही वीएफएक्स यानी विजुअल इफेक्ट्स से बना हुआ था मगर इस रियल सांड को देखकर लोगों का कहना है कि इसके आगे तो भल्लालदेव भी नहीं टिक पाते. फिल्म में जब सांड भागता हुआ भल्लाल की तरफ आता है तो दर्शकों की सांसे थम गई थीं. इस सीन के लिए भल्लालदेव बने राना दुग्गुबाती (Rana Daggubati) ने पहले सिर्फ एक्शन किए थे और बाद में वीएफएक्स की सहायता से सीन में सांड को जोड़ दिया गया था.