logo-image

Shyam Benegal नहीं बनाना चाहते फीचर फिल्म? अब बताई बड़ी वजह

श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) को इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में देने की वजह से जाना जाता है. बेनेगल फिल्म 'मुजीब : द मेकिंग ऑफ अ नेशन' की वजह से चर्चा में हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने 12 सालों के गैप में फीचर फिल्म बनाने पर बड़ी बात कह दी है.

Updated on: 21 Mar 2022, 08:21 AM

नई दिल्ली:

श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में देने की वजह से जाना जाता है. उन्होंने 'मंथन', 'मंडी', 'सरदारी बेगम', 'आरोहण' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. जिसके बाद अब बेनेगल अपनी अपकमिंग फिल्म 'मुजीब : द मेकिंग ऑफ अ नेशन' (Mujib : The Making Of A Nation) की वजह से एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा में आ गए हैं. लेकिन उन्हें इस तरह की फीचर फिल्म बनाने में 12 साल लग गए. जी हां, उन्होंने इतने सालों में कोई फीचर फिल्म नहीं बनाई. बता दें कि बेनेगल ने इससे पहले साल 2010 में आई फीचर फिल्म 'वेल डन अब्बा' (Well Done Abba) बनाई थी. इतने लंबे ब्रेक के बाद अब वो कोई फीचर फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने इसके पीछे की एक बड़ी वजह बताई है. 

बेनेगल कहते हैं कि एक स्वतंत्र फिल्ममेकर के लिए दो चीजें होती हैं. आपके पास एक ऐसा सबजेक्ट होना चाहिए, जो आपको उस पर फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित करे. जब आपको ऐसा सबजेक्ट मिल जाए, तो ऐसा इंसान होना चाहए. जो उस प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के लिए तैयार हो. हालांकि, ये हमेशा आसान नहीं होता. श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) ने आगे कहा, 'टेलीविजन का विकास हुआ और सिनेमा के दर्शक कम हो गए. फिर टीवी पर चीजें धीरे-धीरे बढ़ती गई. इसने हमें विराम दिया और इसलिए हम उस तरह की फिल्में नहीं बना पाए, जैसा हम चाहते थे.' उनका कहना है कि वो स्वीडिश फिल्ममेकर इंगमार बर्गमैन की तरह बिना ब्रेक लिए फिल्में बनाना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें- Karan Kundrra और Tejasswi Prakash करने जा रहे हैं शादी, एक्टर ने दी जानकारी

फिल्ममेकर (Shyam Benegal) आगे कहते हैं कि एक समय था, जब भारत सबसे ज्यादा फिल्में बना रहा था. उस दौरान उन्होंने फीचर फिल्में बनाना शुरू किया. वो दो साल में तीन फिल्में कर रहे थे. वहीं, एक समय ऐसा भी था जब उनके पास साल में दो फिल्में होती थीं. हालांकि, आज वेब स्पेस के लिए भी फिल्में बन रही हैं. उनका कहना है कि सिनेमा का थोड़ा-सा पारंपरिक रूप अभी भी बनाया जा रहा है, लेकिन उन भाषाओं में, जो वो नहीं जानते हैं. 

खैर, अगर बात करें फिल्म 'मुजीब : द मेकिंग ऑफ अ नेशन' (Mujib : The Making Of A Nation) की तो यह बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीब-उर-रहमान के जीवन पर आधारित है. जिसे भारत-बांग्लादेश सहयोग से तैयार किया जा रहा है. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक जारी नहीं की गई है.