logo-image

फिल्म 'पानी' तो बनेगी और सुशांत सिंह राजपूत को होगी समर्पित, जानें किसने कही ये बात

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) को उम्मीद है कि किसी न किसी दिन उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म 'पानी' बनेगी, और तब वह फिल्म को सुशांत की याद को समर्पित करना चाहेंगे

Updated on: 22 Jul 2020, 03:57 PM

नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमाजगत के मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर (Shekhar Kapur) चाहते हैं कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को उनके (कपूर) एक कार्य के जरिए हमेशा के लिए याद किया जाए. उस काम के जरिए, जिसे कपूर हमेशा बहुत खास मानते रहे हैं. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) को उम्मीद है कि किसी न किसी दिन उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म 'पानी' बनेगी, और तब वह फिल्म को सुशांत की याद को समर्पित करना चाहेंगे. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने 'पानी' में लीड मेल भूमिका के लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को साइन किया था, लेकिन फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.

यह भी पढ़ें: 'सिंघम' की रिलीज के 9वीं सालगिरह पर 'जयकांत शिकरे' ने यूं बनाया पोज, बेटे के साथ आए नजर

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने बुधवार को ट्वीट किया, 'यदि आप देवताओं, या अपनी रचनात्मकता के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको भक्ति में प्रत्येक चरण पर चलना होगा. विनम्रता में. भगवान के आशीर्वाद से 'पानी' एक दिन बन कर रहेगी. अगर यह बनती है तो, फिल्म सुशांत को समर्पित की जाएगी. पर इस फिल्म में हिस्सा लेने वाले लोग इंसानियत पर चलने वाले होंगे न कि अहंकार पर.'

यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने स्पेशल अंदाज में पत्नी मान्यता दत्त को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- हैप्पी बर्थडे मॉम

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को फिल्म में लीड रोल के लिए साइन किया गया था. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने पिछले महीने 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास पर फांसी लगा ली, और उनकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है किसुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली. मुंबई पुलिस अभी भी मौत की जांच कर रही है.