logo-image

'सिंघम' की रिलीज के 9वीं सालगिरह पर 'जयकांत शिकरे' ने यूं बनाया पोज, बेटे के साथ आए नजर

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनी फिल्म मशहूर फिल्म 'सिंघम' (Singham) को आज नौ साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर फिल्म में विलेन जयकांत शिकरे का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) ने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है

Updated on: 22 Jul 2020, 03:40 PM

नई दिल्ली:

साउथ की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने दमदार अभिनय से एक अलग पहचान बना चुके एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में प्रकाश राज (Prakash Raj) अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनी फिल्म मशहूर फिल्म 'सिंघम' (Singham) को आज नौ साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर फिल्म में विलेन जयकांत शिकरे का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) ने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है.

यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने स्पेशल अंदाज में पत्नी मान्यता दत्त को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- हैप्पी बर्थडे मॉम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में प्रकाश राज (Prakash Raj) अपने बेटे के साथ पुलिस अफसर बनकर 'सिंघम' (Singham) का पोज देते नजर आ रहे हैं. फिल्म के 9 साल पूरे होने पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लिखा, 'सिंघम के 9 साल, आता माझी सटक ली. दर्शकों आप लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने जयकांत शिकरे को यादगार बना दिया है. रोहित शेट्टी, अजय देवगन, काजल अग्रवाल, फरहाद सामजी, अजय अतुल, रिलायंस एंटरटेनमेंट और सिंघम की पूरी टीम का धन्यवाद.'

यह भी पढ़ें: अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर बॉलीवुड को कहा अलविदा, ये फिल्ममेकर भी आए साथ

ट्विटर पर प्रकाश राज (Prakash Raj) के इस पोस्ट को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं साथ ही साथ इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. फिल्म 'सिंघम' (Singham) की बात करें तो इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) और प्रकाश राज (Prakash Raj) की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. इन दोनों एक्टर्स के साथ काजल अग्रवाल भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं. वहीं प्रकाश राज (Prakash Raj) की बात करें तो वो लॉकडाउन के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. ट्विटर पर अक्सर प्रकाश राज (Prakash Raj) को अपने बेबाक ट्वीट्स की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.