Advertisment

Guneet Monga Wedding: फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ने बिजनेसमैन सनी कपूर संग रचाई शादी

फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा (Gunnet Monga) आज 12 दिसंबर को मंगेतर सनी कपूर (Sunny Kapoor) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
96170842

Guneet Monga Wedding( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा (Gunnet Monga) आज 12 दिसंबर को मंगेतर सनी कपूर (Sunny Kapoor) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. बता दें कि, उनकी सगाई की रस्म के लगभग एक साल बाद शादी का जश्न मनाया गया है. साथ ही, फिल्म निर्माता के सपनों की शादी की पहली तस्वीरें बाहर आ गई हैं, जिसको सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा काफी प्यार भी मिल रहा है. बता दें कि, एक पैपराजी अकाउंट ने नए जोड़े गुनीत मोंगा (Gunnet Monga) और सनी कपूर (Sunny Kapoor) की गुरुद्वारे से बाहर निकलते हुए एक वीडियो शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. पूरा मामला जाननें के लिए आर्टिकल पढे़ें. 

दरअसल,  गुनीत मोंगा और उनके बिजनेसमैन पति ने सिख रीती रिवाजों के साथ शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरों को इंटरनेट पर लोगों से काफी प्यार भी मिल रहा हैं. वायरल हुई वीडियो में गुनीत को बेबी पिंक और ब्लू ट्रेडिशनल लहंगे में देखा जा सकता है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी, जबकि सनी ऑफ-व्हाइट एम्ब्रॉएडर्ड कुर्ता, जिसे उन्होंने ब्लू पगड़ी के साथ पेयर किया था, में हैंडसम लग रहे थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

शादी से पहले, फिल्म निर्माता ने अपने दोस्तों और मुंबई के करीबियों के लिए एक कॉकटेल पार्टी रखी थी. प्री-वेडिंग इवेंट में करण जौहर, विशाल भारद्वाज, एकता कपूर के साथ-साथ एक्ट्रेस विद्या बालन, सोनाली बेंद्रा और नेहा धूपिया भी शामिल हुए थे. जहां गुनीत गोल्डन कलर के आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उनके मंगेतर सनी इंडिगो शेरवानी में डैपर लग रहे थे.

यह भी पढ़ें - Janhvi Kapoor : जाह्नवी कपूर की इन तस्वीरों को देखकर कथित बॉयफ्रेंड ओरहान का टूटा दिल, बयां किया दर्द...

गुनीत मोंगा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, फिल्ममेकर अब तक बॉलीवुड को, 'पगलैट' (Paglait) , 'द लंच बॉक्स' (The Lunch Box) , 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Waasepur) , 'आईया' (Aiyaa) और  'हरामखोर' (Haramkhor) जैसी कई सारी फिल्में दे चुकी हैं. 

Guneet Monga wedding guneet monga news-nation Guneet Monga wedding lehenga Guneet Monga husband Sunny Kapoor Guneet Monga wedding pics
Advertisment
Advertisment
Advertisment