/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/17/anupam-kher-video-on-kashmir-42.jpg)
'The Kashmir Files' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी( Photo Credit : फोटो- @anupampkher Instagram)
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तूफान ला दिया है. फिल्म ने छठे दिन 19.05 करोड़ का बिजनेस किया है. अनुपम खेर (Anupam Kher) मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और पल्लवी जोशी की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर 79.25 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अकल्पनीय प्रदर्शन रहा है. फिल्म को देखने लगातार दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Holi Songs 2022: बॉलीवुड के इन टॉप 10 गानों के बिना फीकी रहेगी आपकी होली
#TheKashmirFiles continues to create HAVOC… SMASHES myths and DEMOLISHES #BO records… Day-wise numbers are an EYE-OPENER, a CASE STUDY… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr, Mon 15.05 cr, Tue 18 cr, Wed 19.05 cr. Total: ₹ 79.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/f5VpIwmaVH
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2022
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ट्वीट कर लिखा, '#TheKashmirFiles लगातार बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है… मिथकों को तोड़ती है. दिन के हिसाब से आंकड़े आंखें खोलने वाले हैं, केस स्टडी हैं… शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार 15.10 करोड़, सोमवार 15.05 करोड़, मंगल 18 करोड़, बुधवार 19.05 करोड़ कुल: ₹ 79.25 करोड़.'
Day 6 [Wednesday] Biz: TOP SCORERS [post pandemic times]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2022
1. #TheKashmirFiles: ₹ 19.05 cr
2. #Sooryavanshi: ₹ 9.55 cr
3. #GangubaiKathiawadi: ₹ 6.21 cr
4. #83TheFilm: ₹ 5.67 cr#Hindi films. #India biz.
Note:#Tanhaji: ₹ 16.72 cr#Uri: ₹ 7.73 cr
[Pre-#Covid times] pic.twitter.com/rHryfgyZiJ
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को देश के की राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. 16 मार्च को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी. जिसकी तस्वीर गृहमंत्री अमित शाह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर की गई है. अमित शाह ने कहा कि फिल्म से कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है.