/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/17/holi-song-01-61.jpg)
बॉलीवुड के इन टॉप 10 गानों के बिना फीकी रहेगी आपकी होली( Photo Credit : न्यूज नेशन)
Holi Top 5 Songs 2022: देशभर में होली के त्योहार की तैयारी हो चुकी है. इस त्योहार पर बाजारों में रंग, गुलाल और रंगबिरंगी पिचकारियां दिखने लगती हैं. फाल्गुन मास की पूर्णिमा 17 मार्च को होलिका दहन का मुहूर्त रात 8:45 से रात 9:57 तक रहेगा और 18 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी. होली के मौके पर जितनी गुझिया जरूरी हैं उतने ही होली के गाने भी. होली का त्योहार आते ही घरों में इससे जुड़े गाने आपको सुनाई (Holi Songs) देने लगते हैं. यहां हम आपके लिए लाए हैं होली से जुड़े टॉप गानों की प्ले लिस्ट लाए हैं जिससे आपका ये त्योहार और भी रंगीन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:Holi 2022 ऐसे मनाएंगी Pooja Hegde, सुनकर लोग हुए हैरान
गाना: जय जय शिव शंकर (Jai Jai Shivshankar Song)
गाना: बलम पिचकारी (Balam Pichkari Song)
गाना: डू मी फेवर लेट्स प्ल होली (Do me a Favour Holi Song)
गाना: होलिया में उड़े रे गुलाल (Holiya Mein Ude Re Gulal Song)
गाना: होली खेले रघुवीरा (Holi Khele Raghuveera Song)
गाना: रंग बरसे (Rang Barase Song)
गाना: आज ना छोड़ेंगे
गाना: होली के दिन दिल खिल जाते
'मोहब्बतें' फिल्म का होली सॉन्ग आज भी लोगों को पसंद है.
रंगो से सजे होली के त्योहार पर होलिका दहन करने के बाद लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली खेलते हैं. होली खेलना ब्रज क्षेत्र से शुरू हुआ था लेकिन, आज भारत के तमाम राज्यों में होली धूम-धाम से खेली जाती है. ​होली के दिन घर-घर में लोग खुशी के रंगों में डूबे नजर आते हैं. होली सिर्फ भारत के तमाम राज्यों में ही नहीं, बल्कि कई दूसरे देशों में भी खेली जाती है.
Source : News Nation Bureau