Akshay and Parineeti: फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' को मिली रिलीज डेट

द मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' 'The Great Indian Rescue' ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो काफी समय से फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं, अक्षय और परिणीति (Parineeti Chopra) के फैंस फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार

author-image
Garima Sharma
New Update
Akshay

The Great Indian Rescue( Photo Credit : file photo)

द मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' 'The Great Indian Rescue' ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो काफी समय से फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं, अक्षय और परिणीति (Parineeti Chopra) के फैंस फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थें. अब उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' के रिलीज के लिए  5 अक्टूबर 2023 का डेट ब्लाक कर दिया गया है. 

Advertisment

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा-स्टारर फिल्म, "द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू" को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ. क्योंकि फिल्म को ऑफिशियल तौर पर 5 अक्टूबर 2023 की रिलीज डेट मिल गई है. यह फिल्म स्वर्गीय श्री जसवंत सिंह गिल के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है, जिन्होंने भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था.

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म 5 अक्टूबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. "द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू" फिल्म वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और अजय कपूर मेकिंग इस फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. फैंस और फिल्म लवर "द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू" फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. 

यह भी पढ़ें; Karan-Drisha Wedding: पीले ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आएं करण देओल, दूल्हे राजा ने द्रिशा के नाम की रचाई मेहंदी 

बता दें, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा को इससे पहले 'केसरी' फिल्म में देखा गया था. साल 2019 में केसरी सिनेमा घरों में आई थी. अक्षय और परिणीति की जोड़ी को फिल्‍म 'केसरी' में लोगों ने खूब प्यार दिया था. अक्षय और परिणीति की यह जोड़ी एक बार फिर सिल्‍वर स्‍क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें; Adipurush Screening: आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर फैमिली के साथ पहुंचीं कृति, देखें तस्वीरें 

 

Source : News Nation Bureau

The Great Indian Rescue Akshay Kumar Parineeti Chopra The Great Indian Rescue Release Date
      
Advertisment