वाणी कपूर बनीं 'गोल्डन गर्ल', फिल्म Shamshera से फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म में वाणी कपूर 'गोल्डन गर्ल' का किरदार निभाने वाली हैं. फिल्म से रिलीज हुए पोस्टर में वाणी (Vaani Kapoor) का लुक कमाल लग रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
vaani shamshera

वाणी कपूर बनीं 'गोल्डन गर्ल'( Photo Credit : फोटो- @_vaanikapoor_ Instagram)

एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) से अब एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का लुक सामने आया है. फिल्म में वाणी कपूर 'गोल्डन गर्ल' का किरदार निभाने वाली हैं. फिल्म से रिलीज हुए पोस्टर में वाणी का लुक कमाल लग रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस वाणी की तारीफ कर रहे हैं. 'गोल्डन गर्ल' बनीं वाणी कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'वो जिद्दी है और उसके पास सोने का दिल है. वो सोना है!'

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिजली के तारों से Uorfi Javed ने बनाई ड्रेस, Video हुआ वायरल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vaani Kapoor (@_vaanikapoor_)

पोस्टर में वाणी कपूर दिलचस्प लुक में नजर आ रही हैं. वाणी के पोस्टर को देखकर फैंस काफी खुश हैं और उनके लुक को पसंद कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के टीजर में वाणी कपूर कहीं नजर नहीं आई थीं.  पीरियड ड्रामा फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म का पोस्टर कल यानी 24 जून को रिलीज किया जाएगा. यशराज फिल्म्स की शमशेरा अगले महीने तीन भाषाओं में. हिंदी, तमिल और तेलुगु में आएगी. वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के बारे में बात करें तो आखिरी बार वह आयुष्मान खुराना की 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में नजर आई थीं. आने वाले समय में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. 

Film shamshera video film shamshera film shamshera poster Vaani Kapoor Vaani kapoor video hindi news
      
Advertisment