इस फिल्म ने बदल दी थी कृति खरबंदा की जिंदगी, एक्ट्रेस ने शेयर की Photo

कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म पर काम करने के अपने बीते अनुभवों को याद किया. कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं

कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म पर काम करने के अपने बीते अनुभवों को याद किया. कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kriti kharbanda

कृति खरबंदा( Photo Credit : फोटो- @kriti.kharbanda Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) का कहना है कि साल 2017 में आई उनकी फिल्म 'शादी में जरूर आना' (Shaadi Mein Zaroor Aana) ने उनकी जिंदगी बदल दी. यह फिल्म तीन साल पहले आज ही के दिन (10 नवंबर) रिलीज हुई थी. कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म पर काम करने के अपने बीते अनुभवों को याद किया. कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया फिल्म 'गणपत' का दमदार फर्स्ट लुक, देखें Video

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा ने बिहार चुनाव नतीजों पर किया ट्वीट तो इस फिल्ममेकर ने कहा- तुम तो खुद ही रोने लगे...

कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म के कुछ दृश्यों को साझा करते हुए इनके कैप्शन में लिखा, 'तीन साल पहले आज ही के दिन यह फिल्म आई थी और फिर जिंदगी बदल गई. पूरी टीम, दर्शकों, प्रशंसकों, समर्थकों और चाहनेवालों को बहुत शुक्रिया. हैशटैग3ईयर्सऑफशादीमेंजरूरआना.'

रतन सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'शादी में जरूर आना' (Shaadi Mein Zaroor Aana) छोटे शहर के एक जोड़े पर आधारित है, जिनकी मुलाकात अरेंज्ड मैरेज कराए जाने के मद्देनजर होती है. उनकी शादी की रात एक ऐसी घटना होती है, जिससे यह मासूम सी लव स्टोरी एक बदला लेने की कहानी में तब्दील हो जाती है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Kriti Kharbanda
Advertisment