टाइगर श्रॉफ फिल्म 'गणपत' का फर्स्ट लुक( Photo Credit : फोटो- @tigerjackieshroff Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी फिल्म 'गणपत' (Ganapath) से खुद का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने इंस्टाग्राम पर मोशल वीडियो शेयर की है मोशन पोस्टर में ढेर सारी इमारतें दिख रही हैं, जिसके ऊपर लाल बत्ती नजर आ रही है. मोशन में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक सोफा पर बैठ हाथ में जली हुई सिगरेट थामे नजर आ रहे हैं. वहीं उनके 'एब्स' भी इस मोशन पोस्टर में चार चांद लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा ने बिहार चुनाव नतीजों पर किया ट्वीट तो इस फिल्ममेकर ने कहा- तुम तो खुद ही रोने लगे...
यह भी पढ़ें: नोजपिन पहने नजर आए मिलिंद सोमन, Photo देख फैंस को आई अक्षय की याद
मोशन पोस्टर में एक बैकग्राउंड वाइस ओवर भी चल रहा है, जिसमें डायलॉग सुनाई देता है- 'जब अपुन डरता है ना, तब अपुन बहुत मारता है.' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'यारों का यार हूं, दुश्मनों का बाप हूं.' जैकी भगनानी द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य में शुरू होगी. सोशल मीडिया पर फैंस को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ये दमदार लुक काफी पसंद आया है.
बता दें कि इस फिल्म के अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ फिल्म 'हीरोपंती' के दूसरे भाग में नजर आएंगे. तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) दो साल बाद एक बार फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे. हीरोपंती 2 (Heropanti 2) का निर्देशन अहमद खान करेंगे जिन्होंने इससे पहले बागी फ्रैंचाइजी से बागी 2 और बागी 3 का निर्देशन किया है.
Source : IANS/News Nation Bureau