Advertisment

'Lagaan' की टीम ने की रीयूनियन, याद आए पुराने दिन

फिल्म के कलाकारों ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कविता पाठ भी किया. फिल्म की रीयूनियन में रघुवीर यादव नहीं आ पाए थे और राजेश विवेक और श्री वल्लभ व्यास तो अब दुनिया को ही अलविदा कह चुके हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
lagaan 21 saal

'Lagaan' की टीम ने की रीयूनियन, याद आए पुराने दिन( Photo Credit : फोटो- Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के करियर की सुपरहिट फिल्म 'लगान' (Lagaan) को 21 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर फिल्म की पूरी टीम एक साथ जुड़ी, जहां पुरानी यादों को ताजा किया गया. फिल्म के कलाकारों ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कविता पाठ भी किया. फिल्म की रीयूनियन में रघुवीर यादव नहीं आ पाए थे और राजेश विवेक और श्री वल्लभ व्यास तो अब दुनिया को ही अलविदा कह चुके हैं. फिल्म 'लगान' (Lagaan) की टीम के लोगों ने उन्हें याद किया.

यह भी पढ़ें: Farhan Akhtar ने अंडर वाटर पत्नी पर लुटाया प्यार, Video हुआ वायरल

publive-image

सोशल मीडिया पर 'लगान' टीम के रीयूनियन की तस्वीरें अखिलेंद्र मिश्रा ने शेयर की हैं. जिनमें सभी एक साथ नजर आ रहे हैं. 15 जून 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'लगान' (Lagaan) ने देश ही नहीं विदेशों में भी खूब नाम कमाया था. आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान को आज 21 साल बाद भी लोग परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने निभाया था लेकिन क्या आपको पता है कि इस किरदार के लिए पहले शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी से पूछा गया था. जी हां, इस फिल्म का ऑफर शमिता शेट्टी को मिला था लेकिन उन्होंने फिल्म मोहब्बतें के लिए फिल्म लगान से दूरी बना ली थी.

Bollywood News in Hindi Aamir Khan film lagaan cast film lagaan Bollywood News bollywood news latest
Advertisment
Advertisment
Advertisment