Farhan Akhtar ने अंडर वाटर पत्नी पर लुटाया प्यार, Video हुआ वायरल

फरहान और शिबानी (Shibani Dandekar) इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और फैंस के साथ इसकी झलक भी शेयर कर रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
farhan shibani1111

Farhan Akhtar ने अंडर वाटर पत्नी पर लुटाया प्यार( Photo Credit : फोटो- @faroutakhtar Instagram)

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. फरहान और शिबानी इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और फैंस के साथ इसकी झलक भी शेयर कर रहे हैं. हाल ही में फरहान अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों का अंडरवाटर रोमांटिक अंदाज देखने को मिला. इस वीडियो में शिबानी और फरहान अंडरवाटर एक दूसरे को हग करते और किस करते दिखाई दिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan की ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस की कीमत जान हो जाएंगे हैरान

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

फरहान-शिबानी के वीडियो में सनसेट की झलक के साथ-साथ पानी के अंदर का नजारा देखने को मिल रहा है. दोनों ने स्कूबा डाइविंग भी की और समुंदर के अंदर की सुंदरता को वीडियो में कैद किया. इसके अलावा दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते हुए भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. फरहान अख्तर के इस वीडियो को सेलेब्स और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए दोनों की तारीफ भी कर रहे हैं. 

फरहान और शिबानी फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं. इंस्टाग्राम पर दोनों को लाखों लोग फॉलो करते हैं. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म तूफान में मृणाल ठाकुर संग नजर आए थे. शिबानी और फरहान ने इस साल 19 जनवरी को करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. दोनों कई सालों से लिवइन में रह रहे थे. 

Farhan Akhtar Bollywood News in Hindi farhan akhtar and shibani latest pic toofan movie farhan akhtar farhan akhtar pic farhan akhtar movies farhan akhtar and shibani news Bollywood News bollywood news latest
      
Advertisment