Emergency First Look: कंगना रनौत ने दिखाई 'इमरजेंसी' की झलक

कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं.

कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
kangana

Emergency First Look( Photo Credit : फोटो- @kanganaranaut Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) का फर्स्ट लुक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म से कंगना की पहली झलक ही बहुत दमदार है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पेश है #EmergencyFirstLook! दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण...'

यह भी पढ़ें: Mallika Sherawat ने Deepika Padukone को दिखाया नीचा!

Advertisment

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में सफेद बाल, चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियों और चेहरे पर रुबाब में दिख रही हैं. फिल्म के पोस्टर को देखकर साफ पता चल रहा है कि कंगना इस बार कमाल करने वाली हैं. फिल्म से रिलीज किए गए टीजर वीडियो में 1971 की एक घटना दिखाई गई है जिसमें इंदिरा गांधी को तमाम अफसर मैडम की जगह 'सर' कहकर संबोधित करते दिख रहे हैं.

फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिसका निर्देशन भी कंगना ही कर रही हैं. फिल्म 25 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आखिरी बार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म 'धाकड़' में नजर आई थीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की.

film emergency kangana ranaut film Kangana Ranaut News Kangana Ranaut film emergency first look
Advertisment