Mallika Sherawat ने Deepika Padukone को दिखाया नीचा!

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अब वो जल्द ही (Mallika Sherawat upcoming film) फिल्म RK/RKAY में दिखने जा रहीं हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ी बात कह दी है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
mallika sherawat deepika paduone

मल्लिका शेरावत ने कही बड़ी बात( Photo Credit : Social Media)

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अब वो जल्द ही (Mallika Sherawat upcoming film) फिल्म RK/RKAY में दिखने जा रहीं हैं. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच हाल ही में उन्होंने खुद को दीपिका पादुकोण (Mallika Sherawat Deepika Padukone) से कंपेयर किया है. साथ ही कहा है कि दीपिका ने जो अब किया है, वो उसे कितने सालों पहले कर छोड़ चुकीं हैं. उनका ये बयान सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं. वहीं, मल्लिका के फैंस के साथ-साथ दीपिका के फैंस भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment

गौरतरलब है कि RK/RKAY का ट्रेलर (Mallika Sherawat film RK/RKAY trailer) 30 जून को आउट किया गया. ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज (Mallika RK/RKAY release date) होने वाली है. इससे पहले हाल ही में मल्लिका शेरावत ने कहा, "पहले एक्ट्रेसेस या तो बहुत अच्छी, सती-सावित्री की तरह थीं, जो कुछ भी जानने के लिए बहुत मासूम थी या फिर कैरेक्टरलेस वैम्प्स थे. ये केवल दो तरह के कैरेक्टर थे, जो एक्ट्रेसेस के लिए लिखे जाते थे. अब हम जो बदलाव देखते हैं, वह महिलाओं को इंसान के रूप में दिखाता है. वह खुश या दुखी हो सकती है. वह गलतियां कर सकती है, वह लड़खड़ा सकती है और इन सबके बावजूद आप उनसे प्यार करते हैं."

वहीं, उन्होंने फिल्म 'मर्डर' में अपने कैरेक्टर की तुलना दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' से की. जिसको लेकर उन्होंने कहा, "एक्ट्रेसेस अपने शरीर को लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंट होती हैं. ऐसा हंगामा तब हुआ जब मैंने मर्डर किया. लोगों ने किस और बिकिनी के बारे में हर तरह की बातें कहीं. दीपिका पादुकोण ने गहराइयां में जो किया, वह मैंने 15 साल पहले किया था. लेकिन तब लोग बहुत छोटी सोच वाले थे." इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, "मैं आपको बता दूं कि इंडस्ट्री और मीडिया का एक वर्ग मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. ये लोग केवल मेरे शरीर और ग्लैमर के बारे में बात करते थे, मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं."

Gehraiyaan Deepika Padukone Murder rk/rkay Mallika Sherawat
      
Advertisment