logo-image

निकिता दत्ता के साथ हुआ ये हादसा, सदमे में है एक्ट्रेस

निकिता दत्ता (Nikita Dutta) ने बॉलीवुड में 'लेकर हम दीवाना दिल' से डेब्यू किया था, मगर उन्हें पहचान शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से मिली थी

Updated on: 30 Nov 2021, 09:59 AM

highlights

  • निकिता दत्ता ने शेयर किया पोस्ट
  • निकिता हाल ही में फिल्म डिब्बुक में नजर आई थीं
  • निकिता को पहचान फिल्म कबीर सिंह से मिली थी

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ फिल्म 'डिब्बुक' (Dybbuk) में नजर आईं एक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निकिता दत्ता (Nikita Dutta) को पहचान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) से मिली थी. फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हाल ही में निकिता के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसे सुनकर उनके फैंस परेशान हो गए. निकिता ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'मेडे' का बदला नाम, 'Runway 34' इस दिन होगी रिलीज

निकिता दत्ता (Nikita Dutta) ने अपने पोस्ट में बताया कि जब वह शाम वॉक पर जा रही थीं तभी पीछे से 2 आदमी बाइक पर आए और उनका फोन छीन कर चले गए. निकिता इस हादसे से काफी परेशान हैं. निकिता ने अपने पोस्ट में अपने साथ हुई घटना बयां करते हुए लिखा, 'मैं आप सभी के साथ एक बात शेयर करना चाहती हूं. बीता दिन मेरे लिए परेशान करने वाला रहा और ये 24 घंटे मैं उसी घटना के बारे में सोच रही हूं. मैं बांद्रा की सड़क पर वॉक कर रही थी शाम को करीब 7.45 बजे. इस दौरान 2 आदमी मेरे पीछे से बाइक पर आए और उन्होंने मेरे सिर पर टैप किया जिससे मेरा ध्यान हट गया और फिर उन्होंने तेजी से मेरे हाथ से फोन छीन लिया. जब तक मैं कुछ रिएक्ट कर पाती वो वहां से चले गए. इसके बाद 3-4 सेकेंड तक मैं कुछ भी नहीं समझ पा रही थी. जब तक मैं खुद को संभालती और उनके पीछे भागती, वो बहुत दूर चले गए थे.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nikita Dutta 🦄 (@nikifying)

निकिता ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरे आस-पास जो लोग थे वो बहुत अच्छे थे और मेरे पास मदद के लिए आए. एक शख्स तो बाइक से उनके पीछे भी भागा, लेकिन वो तब तक बहुत आगे जा चुके था. मुझे इस हादसे से पैनिक अटैक आ गया था. खुशनसीब थी कि इस दौरान आस-पास अच्छे लोग थे जिन्होंने मेरा हाल पूछा पानी पिलाया क्योंकि मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे. इसके बाद मैंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. जो भी प्रॉसिजर था वो पूरा किया.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nikita Dutta 🦄 (@nikifying)

निकिता ने पोस्ट के साथ लिखा, 'ये मैसेज मैं इसलिए लिख रही हूं ताकि लोग जागरुक हो जाएं. आशा करती हूं कि ऐसा किसी और के साथ ना हो. किसी ने जो मेहनत से कमाया है उसे बिना अपनी गलती होने के उसे गंवाना ना पड़े.' 

बता दें कि निकिता ने साल 2016 में 'एक दूजे के वास्ते' शो से टीवी जगत में डेब्यू किया था. दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं निकिता ने बॉलीवुड में 'लेकर हम दीवाना दिल' से डेब्यू किया था, मगर उन्हें पहचान शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से मिली थी.