राजकुमार राव की सफलता से गदगद हुए हंसल मेहता, कही ये बात
राजकुमार ने साल 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, हालांकि साल 2013 में आई हंसल मेहता की फिल्म 'शाहिद' ने उन्हें पहचान दिलाई थी
राजकुमार राव की सफलता पर हंसल मेहता हुए खुश( Photo Credit : फोटो- @rajkummar_rao Instagram)
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता (Hansal Mehta) का कहना है कि अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की सफलता उन्हें एक खुशहाल पिता के जैसा अनुभव कराता है. राजकुमार ने साल 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, हालांकि साल 2013 में आई हंसल मेहता की फिल्म 'शाहिद' ने उन्हें पहचान दिलाई थी. इसके अलावा, ये दोनों 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़', 'बोस : डेड/अलाइव', 'ओमेर्ता' और हालिया डिजिटली रिलीज फिल्म 'छलांग' में साथ काम कर चुके हैं.
एक अभिनेता के तौर पर राजकुमार के विकास पर बात करते हुए मेहता ने मीडिया को बताया, 'सबसे अच्छी बात यह है कि राजकुमार अभी भी बेहद विनम्र और उदार हैं और एक अभिनेता के रूप में ये गुण हमेशा उनमें रहे हैं. वह पहले जैसे ही हैं, बदला बस इतना ही है कि राजकुमार काफी मशहूर हो गए हैं.'
हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने याद किया कि किस तरह से वह और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) सड़कों पर आराम से घूमते हुए किसी दृश्य को फिल्माया करते थे. हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने आगे कहा, 'हालांकि अब ऐसा संभव नहीं है. मुझे लगता है कि सफलता अपने साथ कुछ सीमाएं लेकर आती हैं, लेकिन उनकी सफलता से मुझे खुशी मिलती है. मुझे एक खुशहाल पिता की तरह महसूस होता है.'